रणबीर कपूर की मम्मी को देखते ही कैटरीना का हुआ ऐसा हाल, कर डाली ये हरकत
रणबीर और कैटरीना अब एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं. लेकिन आज मुंबई में रणबीर की मम्मी नीतू कपूर और कैटरीना आमने सामने आ गए. नीतू कपूर को देखते ही कैटरीना का ऐसा हाल हो गया

इस समय रणबीर कपूर की नई दोस्त आलिया भट्ट को कपूर खानदान सिर आंखों पर
बिठा रखा है. तो वहीं रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ इस समय कपूर परिवार से
दूरी बनाए रखने में अपनी भलाई समझ रही है. ऐसा ही एक वाकया आज के दिन देखने को
मिला है. आज दोपहर कैटरीना और नीतू कपूर एक ही एक वक्त पर एक ही जगह (काफी हद तक)
मौजूद रहे. लेकिन दोनों का आमना सामना होता उससे पहले ही कैटरीना ने कर डाला ये
काम.
दरअसल
कैटरीना जुहू में मौजूद एक पॉपुलर स्पोर्ट्स बार में दबंग टूर के लिए रिहर्सल कर
रही थी. इसी बिल्डिंग में मौजूद एक रेस्टोरेंट में नीतू कपूर भी रीमा जैन और वरुण
धवन की मम्मी लाली जैन के साथ लंच करने पहुंची. यानी एक ही फ्लोर एक अलग
रेस्टोरेंट में कैटरीना और नीतू मौजूद थे. मौके पर मौजूद सोर्स के मुताबिक कैटरीना ने देखा कि नीतू
कपूर लिफ्ट से बाहर निकल रही है. तो तुअरांत स्पोर्ट्स बार के अन्दर चली गई. जिसे
देखकर साफ़ पता चल रहा था कि कैटरीना इस आमने सामने वाले टकराव को टालना चाहती थी.

नीतू कपूर
लेकिन सोर्स के मुताबिक नीतू कपूर ने शायद ही कैटरीना और उनकी इस हरकत को नोटिस किया. वो सीधा रेस्टोरेंट में खाना खाने चली गई. इस आमने-सामने की टकराव को टालने के बाद कैटरीना उस बिल्डिंग में एक मिनट भी नहीं रुकी और तुरंत वहां से निकल गई. जबकि नीचे मौजूद फोटोग्राफर ने जब उनकी तस्वीर खींचनी चाही तो कैटरीना ने मना कर दिया.