आखिर क्यों बीच सड़क पर डांस करने लगी डिंपल कपाड़िया, अक्षय कुमार ने वीडियो बनाकर किया शेयर
इंटरनेट पर इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसे खिलाड़ी अक्षय कुमार ने शेयर किया, इस वीडियो में अक्षय की सासू मां दिखाई दे रही हैं

अक्षय
कुमार अपने परिवार के कितने करीब है ये बात बताने की जरुरत नहीं है. इसलिए अपने
बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अक्षय अपने परिवार के साथ टाइम जरूर स्पेंड करते
हैं. अक्षय इस समय अपने परिवार के साथ इटली में छुट्टियां मना रहे हैं. लेकिन इस वेकेशन
पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देखने के बाद खुद अक्षय ने अपने आप को वीडियो रिकॉर्ड करने से
नहीं रोक पाए. दरअसल इटली में एक म्यूजिशियन डिंपल कपाड़िया के डेब्यू फिल्म बॉबी
का गाना बजा था. इस म्यूजिक को सुनते ही अक्षय की सासू मां की खुशी का ठिकाना नहीं
रहा.
डिंपल कपाड़िया ने बेझिझक होकर बीच सड़क पर ही डांस करना शुरू कर दिया. जिसे देखने के बाद अक्की भी खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने उनके डांस को अपने मोबाइल में कैप्चर करना शुरू कर दिया. इस वीडियो को अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा “जब इटली के छोटे से शहर में चल रहे हो अचानक म्यूजिशियन बॉबी का गाना बजाना शुरू कर दे. जिंदगी खूबसूरत संयोग से भरी हुई है.”
अक्षय
कुमार ने 2 दिन पहले इटली से अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटी नितारा के साथ एक
तस्वीर भी शेयर की थी.
आपको बता दे कि डिंपल कपाड़िया ने राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर के साथ साल 1973 में फिल्म बॉबी से बॉलीवुड में कदम रखा था. ये फिल्म 70 के दशक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म थी.