दिल का दौरा पड़ने से जाने-माने गायक मोहम्मद अजीज का हुआ निधन
माय नेम इज लखन और तेरी बेवफाई का शिकवा जैसे गाने गाकर पहचान बनाने वाले सिंगर मोहम्मद अजीज को आज दिल का दौरा पड़ा. जिसके बाद मुंबई के नानावती अस्पताल में उनकी मौत हो गयी.

बॉलीवुड से एक बेहद ही हैरान
कर देने वाली खबर सामने आ रही है. 64 वर्षीय मशहूर सिंगर मोहम्मद अजीज अब इस दुनिया
में नहीं रहे. आज तक की खबर के अनुसार मोहम्मद अजीज कोलकाता से मुंबई लौटे तो घर
जाते वक़्त उन्हें घबराहट महसूस हुई और वो असहज महसूस करने लगे. जिसके बाद उनके
ड्राईवर ने उन्हें जल्दी-जल्दी नानावती अस्पताल ले गया. अजीज का ब्लड प्रेशर और
पल्स रेट अचानक से घट गया. जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आपको बता दे कि अजीज ने कोलकाता के एक रेस्तरां से गाना शुरू किया था. जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड तक सफ़र करते हुए कई बड़े सितारों के लिए बतौर प्ले बैक सिंगर गाना गाया. अजीज ने माय नेम इज लखन, ना जा मेरे बादशाह, तू मुझे कबूल मैं तुझे कबूल जैसे कई फेमस गाने गाए.
जॉनी लीवर के भाई जिमी मोसेस ने सोशल मीडिया पर मोहम्मद
अजीज के निधन के खबर की पुष्टि की.
आपको बता दे कि अजीज का जन्म साल 1954 में पश्चिम बंगाल में हुआ था. वो मोहम्मद रफी के बड़े फैन थे. उनकी गायकी में इसकी झलक साफ़ दिखाई देती थी. अजीज ने पहला गाना अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मर्द’ के लिए गाया. अजीज ने हिंदी के साथ बंगाली और उड़िया सहित कई भाषाओं में भी गानें गाए हैं.