रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी: Guess करें कि आखिर इस कपल की संगीत सेरेमनी में कौन परफॉर्म कर रहा है
रणवीर और दीपिका के लिए स्टेज सज चुका हैं. जहां हर कोई इस प्यारे कपल की एक झलक पाने के लिए बेताब नहीं वहीं हम आप के लिए इनकी संगीत सेरेमनी से जुड़ी एक ख़ास खबर लेकर आये हैं जो आज रात को होने वाली है.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कल 14 नवंबर को हमेशा के लिए एक दूसरे के हो
जाएंगे. कल दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हम इनकी शादी से जुड़ी दिलचस्प
खबरें आप तक पहुंचाते आये हैं. इटली के लेक कोमो में शादी की तैयारियां पूरी हो
चुकी है. रणवीर और दीपिका के लिए स्टेज सज चुका हैं. जहां हर कोई इस प्यारे कपल की
एक झलक पाने के लिए बेताब नहीं वहीं हम आप के लिए इनकी संगीत सेरेमनी से जुड़ी एक
ख़ास खबर लेकर आये हैं जो आज रात को होने वाली है.
जानीमानी सूफी सिंगर हर्षदीप कौर और उनकी टीम संगीत के फंक्शन में दीपवीर के मेहमानों का स्वागत अपनी खूबसूरत आवाज से करेंगे. हर्षदीप के पति मंकीत सिंह ने मिलान एअरपोर्ट से अपनी एक तस्वीर शेयर की और बताया कि बहुत मजेदार होने वाला है. यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण - रणवीर सिंह की शादी: इटली के लिए रवाना हुआ कपल, देर रात एअरपोर्ट पर लगी भारी भीड़
यकीनन ये शाम रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के लिए यादगार होगी. हर्षदीप ने रणवीर
और दीपिका की फिल्मों में अपनी दी है. दीपिका की फिल्म ये जवानी है दीवानी के गाने
कबीरा और फिल्म कॉकटेल के गाने जुगनी को हर्षदीप ने अपनी आवाज दी. वहीं रणवीर सिंह
की फिल्म बैंड बाजा बारात के गाने बरसी बरसी को उन्होंने गाया है. यह भी पढ़ें: 'शादी में जरूर आना' संजय लीला भंसाली को इनवाईट करने पहुंचे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
बता दें, दीपिका और रणवीर की शादी दोनों की संस्कृति के हिसाब से होगी यानी
सिन्धी और कोंकणी रीती रिवाज से. दीपिका के ऑउटफिट को सब्यसाची ने डिजाईन किया है.
कोंकणी शादी के लिए वो वाइट-गोल्ड रंग का आउटफिट पहनेंगी जबकि सिन्धी शादी के लिए
वो लाल लहंगे में नजर आएंगी. शादी के बाद दोनों 18 नवंबर को भारत लौटेंगे. दोनों
की पहली रिसेप्शन 21 नवंबर को बेंगलुरु में होगी जबकि दूसरी रिसेप्शन 28 नवंबर को
मुंबई में. इसके बाद दोनों हनीमून के लिए निकलेंगे. यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को लेकर शाहरुख ने कही ऐसी बात