आलिया भट्ट ने शादी से पहले ही सोच लिया है अपनी बेटी का नाम, पढ़िए पूरी खबर
आलिया भट्ट भले ही शादी के बंधन में न बंधी हो, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने अगर उनकी बेटी का नाम सोच लिया हैं. क्या रखेंगी वह अपनी बेटी का नाम पढ़िए हमारी इस खबर में

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह
इन दिनों लगातार अपनी फिल्म गली बॉय के प्रमोशन में बिजी है. कॉलेज से लेकर डांस
रियलिटी शो तक हर जगह यह दोनों अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में
यह दोनों डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 3 में अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे थे.
इन दोनों ने अपनी धमाकेदार एंट्री और अपने यूनिक स्टाइल से लोगो को बहुत ही
इम्प्रेस किया है.
यह अभिनेत्री अपनी फिल्मों
को लगातार अपनी ऑडियंस को एंटरटेन कर रही हैं, लेकिन हाल ही में आलिया भट्ट ने सुपर
डांसर में कह दी ऐसी बात की सब ही यह सुन कर हक्के-बक्के रह गए. दरअसल शो के एक
कंटेस्टेंट ने आलिया का नाम गलती से अल्मा बोल दिया, जिसके बाद पटाखा गुड्डी आलिया
भट्ट ने इसपे तुरंत रिस्पांस देते हुए कहा, “अल्मा बहुत ही सुंदर नाम है मैं अपनी
बेटी का रखूंगी.” यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट नही रखना चाहती सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कोई भी कनेक्शन
एक्ट्रेस आलिया भट् अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. वह पिछले कुछ समय से रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं और काफी समय से यह खबरें हैं कि यह दोनों 2019 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. आलिया भट्ट से जब उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा कि, “मुझे लगता है अभी हमें एक ब्रेक की ज़रूरत है, क्योंकि इंडस्ट्री में अभी हमने 2 खुबसूरत शादियां देखी हैं. हमें थोडा चिल करना चाहिए और अभी फिल्मों पर ध्यान देना चाहिए. आगे का आगे देखा जाएगा.” वैसे आलिया भट्ट की शादी कब होगी यह तो अभी हमें नही पता लेकिन अगर इनकी बेटी होती हैं तो उनका नाम हमें ज़रूर पता चल गया. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने वरुण धवन के साथ शेयर की इंस्टाग्राम पर तस्वीर, एक-दूसरे का हाथ थामें नज़र आए
हमेशा ही फुल एनर्जी में
रहने वाले अभिनेता रणवीर सिंह भी सुपर डांसर 3 के सेट पर काफी इमोशनल हो गए. दरअसल
उनकी बॉलीवुड की पूरी जर्नी को शो के एक कंटेस्टेंट गौरव सर्वान और उनके गुरु ने
स्टेज पर अपने डांस के द्वारा दर्शाया और उनकी यह परफॉरमेंस देखकर सिम्बा एक्टर
अपने आंसू नही रोक पाए. उन्होंने कहा मैंने कभी नही सोचा था कि कोई मेरी जर्नी को
अपने डांस के द्वारा ऐसे भी दर्शा सकता है. रणवीर ने गौरव की बहुत तारीफ़ की लेकिन
इस दौरान उनके आंसू नही थमें. यह भी पढ़ें: गली बॉय का डायलॉग प्रोमो: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की केमिस्ट्री देख आप भी कह उठेंगे- मर जाएगी तू
फिल्म गली बॉय की बात करें
तो यह फिल्म इस वैलेंटाइन डे के खास मौके पर रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में
पहली बार रणवीर और आलिया की जोड़ी पहली बार नज़र आने वाली है. इनके अलावा कल्कि कोच्लिन भी इसमें अहम् भूमिका में हैं. इस
फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. फैंस भी रणवीर सिंह को रैपर की भूमिका में बहुत ही पसंद कर रहे हैं.