अर्जुन कपूर के जन्मदिन पर इमोशनल हुई जान्हवी, इस अंदाज में किया भाई को विश
आज अर्जुन कपूर अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. कल रात उन्होंने अपने परिवार के साथ केक काटकर इस खास अवसर को सेलिब्रेट किया. जिस मौके पर उनके साथ जान्हवी, खुशी, अंशुला और बोनी कपूर मौजूद रहे.

आज अर्जुन कपूर अपना
33वां जन्मदिन मना रहे हैं. कल रात उन्होंने अपने परिवार के साथ केक काटकर
इस खास अवसर को सेलिब्रेट किया. जिस मौके पर उनके साथ जान्हवी, खुशी, अंशुला और
बोनी कपूर मौजूद रहे. जिसके बाद जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर केक कटिंग की
तस्वीरें शेयर की. जिसके साथ ही अर्जुन के लिए एक बेहद ही इमोशनल मैसेज भी लिखा.
जान्हवी ने अपने इन्स्टा पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि आप ही हमारी ताकत है. लव यू, जन्मदिन मुबारक हो अर्जुन भैया.
तो वहीं अंशुला ने भी बचपन की एक तस्वीर की शेयर करते अर्जुन के लिए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिख कर उनके जन्मदिन की बधाई दी. अंशुला ने अर्जुन को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताते हुए उन्हें हमेशा ऐसे ही बने रहने के लिए कहा.
एक तरफ जान्हवी, खुशी और अंशुला जहां अर्जुन को विश करने पहुंची वहीं सोनम और रेहा जो लंदन में छुट्टियां मना रही है उन्होंने अर्जुन को सोशल मीडिया के जरिए विश किया.
बता दें कि हाल ही में अर्जुन कपूर ने
परिणीति चोपड़ा के साथ अपनी फ़िल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ की शूटिंग पूरी की
है. उसके बाद उनकी आने वाली फ़िल्मों में ‘संदीप और पिंकी फरार’ भी है, जिसमें वो एक बार
फिर परिणीति चोपड़ा के साथ ही नज़र आने वाले हैं.