करीना कपूर खान ने गुड न्यूज़ में बेटे तैमूर के डेब्यू को लेकर किया खुलासा, कही यह बात
तैमूर अली खान को जबसे करीना कपूर खान और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘गुड न्यूज़’ के सेट पर देखा गया तभी से लगातार यह खबरें आ रही थी कि तैमूर इस फिल्म से अपना डेब्यू कर सकते हैं, लेकिन अब इस अभिनेत्री ने बताई इस खबर की सच्चाई

2 साल के तैमूर अली आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. कम
उम्र में ही इस स्टारकिड की एक अच्छी खासी फैन फ़ॉलोइंग है. करीना और सैफ के लाड़ले
तैमूर की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती है. फैंस अपने इस पसंदीदा किड
से जुड़ी हर खबर को जानने के लिए उत्सुक्त रहते हैं. पिछले काफी समय से खबर आ रही
थी कि मम्मी करीना कपूर खान और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘गुड न्यूज़’ में कैमियों
करते हुए नज़र आ सकते हैं.
तैमूर अक्सर बेबो के साथ इस फिल्म के सेट पर भी आते थे. जिसके बाद से यह खबर
आनी शुरू हुई थी कि वह कम उम्र में मम्मी की इस फिल्म से डेब्यू कर सकते हैं.
लेकिन अब करीना कपूर खान ने इन सभी ख़बरों पर पूर्ण विराम लगाते हुए पूरी सच्चाई
बताई है. मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में करीना से जब तैमूर अली खान के डेब्यू
को लेकर सवाल किया गया तो इस अभिनेत्री ने इसका खंडन करते हुए कहा, “ऐसा बिलकुल
नही है. वह भला क्यों अभी डेब्यू करेगा.” यह भी पढ़ें: क्या मम्मी करीना कपूर खान की इस फिल्म से नन्हें नवाब तैमूर अली खान बॉलीवुड में करने जा रहे हैं डेब्यू?
हम आपको बता दे कॉफ़ी विद करण के सीज़न 6 में पहुंची करीना ने ये साफ तौर पर कहा
कि तैमूर अभी बच्चा है लेकिन ये डर है कि कल जब तैमूर बड़ा होगा तो वो कही उन्हें
या पपराजी को थप्पड़ मार-कर ये न पूछे कि उनकी तस्वीर कहा है. करीना ने कहा इस बात
से उन्हें बहुत डर लगता है. इतना ही नही करीना ने ये भी कहा तैमूर एक फ्रेंडली बच्चा
है इसलिए वह मीडिया को हाय-बाय करता है, लेकिन फिर भी उन्हें तैमूर की पॉपुलैरिटी
को लेकर थोड़ा डर ज़रूर लगता है. यह भी पढ़ें: ट्रोल ने कहा- तैमूर भूखा मर रहा है, करीना कपूर खान ने दिया मुंह तोड़ जवाब
इन-दिनों नन्हे तैमूर पापा सैफ अली खान और मम्मी करीना के साथ लंदन में
छुट्टियां बिता रहे हैं. अपने हॉलीडेज से आने के बाद सैफ अली खान अपनी फिल्म ‘जवानी
जानेमन की शूटिंग करेंगे तो वही करीना कपूर खान भी डांस इंडिया डांस के सीज़न 7 में
बतौर जज नज़र आएंगी. करीना की फिल्म गुड न्यूज़ की बात करें तो इस फिल्म में पूरे 10
साल के बाद अक्की और बेबो साथ में आ रहे हैं. फिल्म में इन-दोनों के अलावा दिलजीत
दोसांझ और कियारा आडवाणी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म का निर्माण
करण जौहर कर रहे हैं. यह 6 सितम्बर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
Image Sources: Instagram/therealkareenakapoor