कार्तिक आर्यन के लिए पिछला साल काफी
अच्छा रहा. उनकी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने उन्हें लोगों के बीच काफी फेमस
कर दिया. उस फिल्म के बाद कार्तिक को कई फिल्मों के ऑफर्स मिले और उनके इस साल की
शुरुआत भी काफी अच्छी हुई है. कार्तिक और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी पिछले
शुक्रवार को रिलीज़ हुई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. कार्तिक ने फिल्म
के प्रमोशन के चलते कई इंटरव्यू दिए और खुद से जुड़ी कई दिलचस्प बातें भी बताई. कार्तिक
का एक खुलासा ऐसा भी है जो आपको भी हैरान कर देगा.
फिल्म के एक प्रमोशन के दौरान कार्तिक
आर्यन से पुछा गया कि जब उनकी पहली फिल्म में उनके घरवालों ने उन्हें ऑनस्क्रीन
किस करते हुए देखा तो उनका रिएक्शन कैसा था. इसका जवाब देते हुए कार्तिक ने खुलासा
किया कि उनकी मां और नानी, एक्ट्रेस नुसरत भरुचा के साथ उनकी किस देखा काफी नाराज
हुई. मां को तो इतना गुस्सा आया कि वो फिल्म देखते ही देखते रोने लगी. नानी का
गुस्सा तो इतना ज्यादा था कि उन्होंने कई हफ़्तों तक कार्तिक से बात नहीं की.
कार्तिक आर्यन ने आगे कहा कि उन्होंने
अपनी पहली फिल्म के लिए अपनी पढ़ाई को छोड़ दिया था. ऐसे में मां और नानी का कहना था
कि एक तो पढ़ाई छोड़ दी है और
ऊपर से ऐसे सीन्स दे रहा है.
बता
दें, कार्तिक आर्यन फिलहाल अनन्या पांडे और भूमि पेडणेकर के साथ फिल्म पति पत्नी
और वो की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. इसके बाद वो सारा अली खान के साथ इम्तिआज़
अली की फिल्म में भी नजर आएंगे.
तस्वीर: इंस्टागग्राम