मौनी रॉय ने आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में दिखाए नखरें, किया स्टाफ को परेशान
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में मौनी रॉय ने जमकर दिखाए नखरे. इस अभिनेत्री के नखरों से सिक्योरिटी गार्ड्स भी परेशान हो गए. पढ़ें पूरी खबर

आकाश अंबानी की शादी को 1 महिना होने वाला है, लेकिन हाल ही में स्पॉटबॉय.कॉम
को यह एक्सक्लूसिव खबर मिली है कि इनकी शादी में अभिनेत्री मौनी रॉय ने जमकर अपने
नखरें दिखाए. एक सूत्र ने हमें बताया कि मौनी रॉय ने इस वेडिंग फंक्शन में सिक्योरिटी
को इतना परेशान किया कि उनके लिए इस अभिनेत्री को संभालना काफी मुश्किल हो गया.
हम आपको बता दे कि अंबानी की शादी में बहुत ही टाइट सिक्योरिटी की गई थी. जिसमें अलग-अलग विभागों से लोगो को इनकी शादी में आमंत्रित किया गया था. इन सभी को Z+ सिक्योरिटी दी गई थी. जब मौनी जगह पर पहुंची तो उन्हें भी हर गेस्ट की तरह ही फ़ोन सिक्योरिटी गार्ड को देने के लिए कहा ताकि वह उनके मोबाइल पर सिक्योरिटी टैग लगा सके. लेकिन मौनी रॉय को यह आईडीईया कुछ अच्छा नही लगा और वह एंट्री गेट से साइड में हट गई. पार्टी में मौजूद एक सूत्र ने हमें बताया, “मौनी इस बात से बिलकुल भी राज़ी नही थी कि उनके फ़ोन को लॉक किया जाए, लेकिन यह नियम पार्टी में मौजूद हर गेस्ट के लिए था इसलिए उन्हें भी इस बात को मानना पड़ा.” यह भी पढ़े: मौनी रॉय EXCLUSIVE इंटरव्यू : मोहित रैना के साथ अपने ब्रेकअप से लेकर, एकता कपूर के नाराज़ होने तक पर मौनी रॉय का खुलासा
आगे इस सोर्सेज ने कहा “अपने ग्रीनरूम में पहुंचने के बाद, मौनी
ने उस स्टीकर को फ़ोन से निकालने की कोशिश की, लेकिन उसमें सेंसर होने की वजह से
अलार्म बजने लगा. जब अलार्म की वजह सिक्योरिटी गार्ड उनके पास आए तो मौनी रॉय ने
उनसे बहस की और उनपर अपना गुस्सा जाहिर किया. लेकिन काफी बातचीत होने के बाद मौनी
रॉय ने उस स्टीकर को अपने फ़ोन पर वापस लगाया.” यह भी पढ़े: इस सुपरस्टार के साथ ‘नागिन’ मौनी रॉय ने किया काम, अब खुशी से मरने को भी है तैयार
नागिन एक्ट्रेस मौनी रॉय थोड़ी देर के लिए भी अपने फ़ोन से
दूर रहने के लिए राज़ी नही थी और इस अभिनेत्री ने एक बार फिर से फ़ोन से स्टीकर
हटाने की कोशिश की. उनके पास एक बार फिर से सिक्योरिटी आई और मौनी ने उनसे काफी
बहुत बहसबाजी की. उन्होंने मौनी को ये वार्निंग भी दी कि वो ये गलती दोबारा न करे.
लेकिन मौनी ने उन्ही को यह धमकी दी कि वो वहां से चली जाएंगी और परफॉर्म नही
करेंगी. यह भी पढ़े: टीवी की नागिन मौनी रॉय को #MeToo अभियान से है बहुत उम्मीद, कह दी बड़ी बात
आगे बात करते हुए हमारे सूत्रों ने बताया, “एक लंबी बहस के
बाद मौनी को उनकी बात पड़ी, क्योंकि उनको उनकी परफॉरमेंस के लिए पहले से ही फीस दे
दी गई थी.” हम आपको बता दे कि टीवी पर खुबसूरत नागिन का किरदार निभाने वाली यह
अभिनेत्री इन-दिनों बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं. अक्षय कुमार
के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ से शुरुआत करने वाली यह अभिनेत्री जल्द ही जॉन अब्राहिम की
फिल्म RAW में
नज़र आने वाली है.
निक्की सिंह की EXCLUSIVE रिपोर्ट