नाना पाटेकर ने प्रेस कांफ्रेंस की कैंसिल, तनुश्री दत्ता ने कहा- मुझे लगा था ऐसा ही होगा
स्पॉटबॉय से खास बातचीत करते हुए तनुश्री दत्ता ने नाना के प्रेस कांफ्रेस कैंसिल करने पर अपनी बात रखी और कहा उन्हें हैरानगी नहीं है

आज नाना पाटेकर मीडिया के सामने आकर तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए आरोपों के खिलाफ अपनी बात रखने वाले थे और हर सवाल का जवाब कैमरे से आंख मिलाकर देने वाले थे. जैसा कि उन्होंने एक मीडिया हाउस से कहा था. लेकिन आज इसके उलट ही देखने को मिला. नाना के बेटे मल्हार की तरफ से मीडिया में एक मैसेज आया जिसमें प्रेस कांफ्रेंस के कैंसिल होने की बात कही गई. ऐसे में हमने तनुश्री से इस मामले पर बात की जो किसी काम से बेंगलूर में हैं.
स्पॉटबॉय से खास बात करते हुए तनुश्री ने साफ किया कि “मुझे पहले ही अंदाजा था कि कांफ्रेंस लास्ट मिनट पर कैंसिल हो जाएगी.” जब हमने उनसे पूछा कि आपको कैसे सहज अनुभव हुआ कि ऐसा होगा? ऐसे में तनुश्री ने कहा कि “सहज अनुभव किसी कारण से नहीं आते. हमारी अंदर का अहसास और अंतर्ज्ञान एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए हमारी तरफ आने वाली चीज़ों के बारे में पता चलता है.”
इस बीच आपको बता दे कि कुछ समय पहले नाना पाटेकर ने कुछ मीडिया हाउस से अपनी बिल्डिंग के बाहर मुलाकात की और उन्हें बताया कि उनके वकील ने मीडिया से बात करने से मना किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 10 साल पहले जो सच था वही आज भी है.
आपको बता दे कि जब से तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उसके बाद से ही अलग-अलग फिल्ड से भी महिलाएं खुलकर सामने आ रही है और अपने साथ हुए दुर्व्यहार की बात बता रही हैं.
Image Source:- busy,instagram/@iamtanushreeduttaofficial/@nana.patekar