अपनी प्रेस कांफ्रेंस में नाना पाटेकर अवार्ड विनिंग परफॉर्मेंस देने वाले हैं- तनुश्री दत्ता
कल एक मीडिया हाउस से बात करते हुए नाना पाटेकर ने कहा था कि जल्द ही वो मुंबई लौटकर सारे आरोपों के जवाब कैमरे से आंख मिलाकर देंगे. जिसके बाद तनुश्री ने एक बार फिर उन पर हमला किया है.

10 साल पहले अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर तनुश्री
ने जिस तरह से हमला किया है उसे अब इंडस्ट्री से काफी सपोर्ट मिल रहा हैं. फरहान अख्तर,
प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, ट्विंकल खन्ना, स्वरा भास्कर, कंगाना रनौत, ऋचा चड्ढा
और समा सिकन्दर जैसे कई सेलेब्स ने तनुश्री का साथ दिया हैं. काला नाना पाटेकर ने एक
मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा कि जल्द ही वो मुंबई लौटकर सारे आरोपों के जवाब
कैमरे से आंख मिलाकर देंगे. नाना के इस बयान के बाद तनुश्री ने फिर से उन्हें आड़े
हाथों लिया है.
सबसे
पहले जानते हैं कि नाना पाटेकर ने अपने बयान में ऐसा क्या कहा जिससे तनुश्री को जवाब
देने के लिए सामने आना पड़ा है. नाना पाटेकर ने
नवभारत टाइम्स से बात करते हुए कहा कि वो मीडिया के हर सवाल का जवाब देंगे.
उन्होंने कहा, “'अभी मैं जैसलमेर में शूटिंग कर रहा हूं. जैसे ही में 7 या 8 अक्टूबर को मुंबई
लौटूंगा तो मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा. मैं कैमरे से आंखें मिलाकर हर सवाल का
जवाब देना चाहता हूं. आप मुझसे इस मुद्दे पर कुछ भी पूछ सकते हैं. मुझे कुछ भी
छिपाने की कोई जरूरत नहीं हैं. यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस बात पर
विश्वास करना चाहते हैं. क्या आपको लगता है कि मैं इतना घटिया आदमी हूं? क्या लोग मेरे बारे में कुछ भी नहीं जानते. मुझे इस बात की कोई
जरूरत नहीं है कि लोग मेरे अच्छे व्यवहार को मान्यता दें.”
इसके आगे बात करते हुए नाना ने कहा “मैं फिल्मों में ज्यादा
नाचता नहीं तो मैं किसी से कुछ भी अश्लील स्टेप रखने के लिए क्यों कहूंगा. ऐसी
सिचुएशन में या तो मैं इन सब आरोपों से इनकार करके कह सकता हूं कि वह (तनुश्री)
झूठ बोल रही हैं या फिर मेरी इमेज खराब करने के लिए उन्हें कोर्ट में घसीट सकता
हूं. इसके अलावा मैं कर भी क्या सकता हूं? लेकिन मैं वापस आकर सारी बातें करूंगा जरूर और उम्मीद है कि लोग
उससे पहले किसी नतीजे पर नहीं पहुंचेंगे”.
ऐसे में
जब हमने तनुश्री से इस मामले में कांटेक्ट किया तो उन्होंने कहा कि “पत्रकारों को नाना
की इस प्रेस कांफ्रेंस में जरूर जाना चाहिए. वो एक्टर हैं. काफी एक्टिंग होनेवाली
है वहां पर. तो तैयार रहिए अवार्ड विनिंग परफॉर्मेंस के लिए.”
इसके आगे
तनुश्री ने कहा “10 साल पहले उन्होंने कहा था मैं उनकी बेटी जैसी हूं. तब मैं हंसी
थी. अब वो कह रहे हैं मैं हर सवाल का जवाब कैमरे से आंख मिलाकर दूंगा. इस बात को
सुनकर भी मुझे दोबारा हंसी आ रही हैं.”
नाना पाटेकर इस समय साजिद खान की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग
के लिए मुंबई से बाहर हैं.