जानिए आज कब होगी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस और पूरे दिन शेड्यूल भी
आज बॉलीवुड के लिए काफी बड़ा दिन है एक तरफ प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस शादी करने जा रहे हैं वहीं मुंबई में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का रिसेप्शन भी हैं.

कल रात प्रियंका चोपड़ा और
निक जोनस ने अपनी संगीत सेरेमनी में जमकर नाच गाना और पार्टी की. आज प्रियंका और
निक क्रिश्चियन स्टाइल में शादी करनी जा रहे हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते है इनके
आज के दिन का पूरा शेड्यूल. हर कोई इंतजार कर रहा है कि कब प्रियंका और निक के क्रिश्चियन
तरीके से शादी हो जाने की खबर सामने आएगी. तो आपको बता दे कि आपका ये इंतजार और
बढ़ने जा रहा हैं. क्योंकि प्रियंका और निक शाम 7 बजे एक दूसरे को Yes I Do कहकर अपना बना लेंगे. हालांकि आज प्रियंका की हल्दी
भी रखी गई हैं. इसके साथ ही शादी में शामिल होनेवाले मेहमानों के लिए 9 से लेकर 10
बजे तक की एक ग्रांड पार्टी भी रखी गई है.
फिलहाल प्रियंका के यहां आए सभी मेहमान इस समय मारवार हाल में लंच कर रहे हैं. इसके साथ लक्जरी टेंट्स का भी इंतजाम किया गया है. प्रियंका की इस शादी के लिए मुकेश अंबानी कल ही अपने परिवार के साथ जोधपुर पहुंच गए थे. जबकि उनके बेटे आकाश अंबानी अपनी मंगेतर श्लोका के साथ अभी कुछ देर पहले ही मौके पर पहुंचे हैं. जबकि कल दोनों हिंदू रीती-रिवाज से शादी करेंगे.
प्रियंका और निक ने शादी के बाद दिल्ली में एक बड़ा रिसेप्शन भी रखा है. तो वहीं मुंबई लौटने के बाद बॉलीवुड सितारों के साथ जमकर पार्टी भी होनेवाली है.
वैसे शाम बॉलीवुड के लिए और
भी खास रहेगी. क्यूंकि रणबीर और दीपिका का रिसेप्शन भी हैं. जिसमें तमाम बॉलीवुड सितारों
के पहुंचने की उम्मीद हैं. इन दोनों खबरों के लिए आप स्पॉटबॉय.कॉम से जुड़े रहें.