प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ी सलमान खान की फिल्म 'भारत'... वजह है बहुत-बहुत ख़ास
माना जा रहा था कि प्रियंका जल्द ही शूटिंग शुरू कर देंगी लेकिन अब फैन्स के लिए एक बुरी खबर आई है. प्रियंका चोपड़ा अप फिल्म भारत का हिस्सा नहीं है. जी हां उन्होंने फिल्म छोड़ दी है
_2018-7-27-5-7-57_small.jpg)
सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ पिछले कई महीनों से चर्चा में बनी हुई थी. इस फिल्म
से देसी गर्ल प्रियंका बॉलीवुड में कमबैक करने वाली थी. फैन्स इस फिल्म को लेकर
बेहद उत्साहित थे क्योंकि ना केवल उनकी चहिती एक्ट्रेस प्रियंका लंबे समय बाद देसी
बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले थी बल्कि इसलिए भी क्योंकि वो दबंग खान के साथ स्क्रीन
शेयर कर रही थी. सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं और माना जा रहा था
कि प्रियंका भी जल्द ही काम शुरू कर देंगी लेकिन अब फैन्स के लिए एक बुरी खबर आई
है. प्रियंका चोपड़ा अप फिल्म भारत का हिस्सा नहीं है. जी हां उन्होंने फिल्म छोड़
दी है.
फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने सोशल मीडिया पर ये साफ किया कि प्रियंका
अब भारत का हिस्सा नहीं है. उन्होंने ये भी लिखा कि इसके पीछे प्रियंका की एक बेहद
स्पेशल वजह है. अली अब्बास ज़फर ने लिखा, “जी हां , प्रियंका चोपड़ा अब भारत फिल्म
का हिस्सा नहीं है और इसकी वजह बहुत-बहुत ख़ास है. उन्होंने हाल ही में अपने इस
फैसले के बारे में बताया और हम उनके लिए बहुत खुश हैं. टीम भारत प्रियंका को ढेर
सारा प्यार और खुशियां देती है”
Yes Priyanka Chopra is no more part of @Bharat_TheFilm & and the reason is very very special , she told us in the Nick of time about her decision and we are very happy for her ... Team Bharat wishes @priyankachopra loads of love & happiness for life 😊😉😍
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) July 27, 2018
बता दें, फिल्म भारत हाल ही में फ्लोर पर गयी. सलमान खान और दिशा पटानी ने
फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है. फिल्म के पहले शेड्यूल में एक भव्य सर्कस
सिक्वेंस शूट होने वाला है.
बता दें, इस फिल्म में दिशा पटानी
भी हैं लेकिन असल में वो इस फिल्म के लिए फर्स्ट चॉइस नहीं थी. ये रोल सबसे पहले
सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड शाहीन जाफरी की भांजी कियारा को ऑफर किया गया था.
सलमान खान के एक सूत्र ने खुलासा कि दबंग कियारा को फिल्म में कास्ट करने में बहुत
दिलचस्प थे. इतना ही नहीं, सलमान के क्लोज फ्रेंड प्रशांत गुन्जालकर जो ‘सलमान खान फिल्म्स’ के प्रोडक्शन को
संभालते हैं वो कियारा से मीटिंग भी कर चुके थे लेकिन किसी वजह से बात नहीं बनी.
हमें ये भी पता
चला है कि मौनी रॉय को भी इस रोल के लिए लेने की बात चल रही थी लेकिन डेट्स की इशू
की वजह से ये नहीं हो पाया. और आखिरकार ये रोल जा गिरा दिशा पाटनी के झोली में.
भारत 2014 की साउथ कोरियन फ़िल्म 'ओड टू माय फादर' का ऑफ़िशियल रीमेक है. फ़िल्म की कहानी आज़ादी से लेकर 2000 तक की प्रमुख घटनाओं को लेकर बुनी गयी है, जिसमें सलमान का किरदार कई
दशकों का सफ़र तय करेगा.