सिंगर नितिन बाली का रोड एक्सीडेंट में हुआ निधन
90 के दशक में अपनी सुरीली आवाज से लोगों को दीवाना बना देने वाले सिंगर नितिन बाली की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है. नितिन ने कई फेमस गानों के रिमिक्स वर्जन गाए थे

सिंगर नितिन बाली की रोड एक्सीडेंट में
आयी चोट के बाद मौत हो गई है. खबर है कि 47 वर्षीय सिंगर नितीन बाली आज सुबह मलाड
से बोरीवली जाते वक्त रोड एक्सीडेंट में घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल
ले जाया गया. जहां उनके चेहरे पर कुछ स्टिचेस के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.
लेकिन घर पहुंचते ही नितिन की तबीयत और
खराब हो गई. उन्हें खून की उल्टी हुई और उनका ब्लड प्रेशर काफी गिर गया. जिसके बाद
उन्हें फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. नितिन की भतीजी
ने इस दुखद घटना की पुष्टि की. नितिन का अंतिम संस्कार कल किया जा सकता है.
नितिन बाली अपने रिमिक्स गानों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 90 के दशक में कई मशहूर गानों के रिमिक्स वर्जन गाये जो काफी पॉपुलर हुए. उन्होंने नीले-नीले अंबर पर, छूकर मेरे मन को, एक अजनबी हसीना से और पल-पल दिल के पास जैसे कई गाने गए थे.