लंदन में मां गौरी के साथ पार्टी करते नज़र आई बेहद हॉट सुहाना खान
सुहाना खान की तो पिछले कुछ समय में उनके लुक में काफी बदलाव आया है. सुहाना अब बड़ी हो गयी हैं और काफी ग्लैमरस हो गयी हैं. उनका स्टाइल तो बस देखने लायक होता है.

आज कल तो हर तरफ बस स्टार किड्स के ही टशन
की चर्चा है. फिर चाहे वो जान्हवी कपूर हो, अनन्या पांडे हो, सारा अली खान हो या
फिर किंग खान शाहरुख़ की लाड़ली सुहाना खान हो. इस हसीनाओं की फैन फॉलोविंग सोशल
मीडिया पर भी खूब है. इनकी तस्वीरें मिनटों में वायरल होती है. बात करें सुहाना
खान की तो पिछले कुछ समय में उनके लुक में काफी बदलाव आया है. सुहाना अब बड़ी हो
गयी हैं और काफी ग्लैमरस हो गयी हैं. उनका स्टाइल तो बस देखने लायक होता है.
सुहाना ने हाल ही अपना ग्रेजुएशन पूरा किया और फिलहाल लंदन में अपनी मां के साथ घूमते और पार्टी करते हुए एन्जॉय कर रहीं हैं. शाहरुख़ खान ने सोशल मीडिया पर अपनी ज़िन्दगी की इन दो ख़ास महिलाओं की तस्वीर को शेयर किया.
गौरी ने भी अपनी लाड़ली के साथ पार्टी करते हुए कुछ तस्वीरों को शेयर किया.
सुहाना की इन तस्वीरों को देखने के बाद अब
हमें इंतज़ार है उस दिन का जब वो भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी.