Video: सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान ने मिलकर सेलिब्रेट किया...
वीडियो में सुशांत केक काटे हुए नज़र आ रहे हैं. वो फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर को हग करते हैं. सारा अली खान ने भी सुशांत का सेट पर आखिरी दिन मनाया

सुशांत सिंह राजपूत
जो डेब्यूटेंट सारा अली खान के साथ केदारनाथ की शूटिंग कर रहे थे उन्होंने अपने
हिस्से की शूटिंग को पूरा कर लिया है. सुशांत ने अपना हिस्सा ख़त्म किया इसीलिए टीम
ने सेट पर उनका आखिरी दिन सेलिब्रेट किया. इस मौके पर सेट पर केक कटिंग सेरेमनी रखी
गयी थी. सोशल मीडिया पर ये सेलिब्रेशन वीडियो खूब घूम रहा है.
वीडियो में सुशांत केक काटे हुए नज़र आ रहे हैं. वो फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर को हग करते हैं. सारा अली खान ने भी सुशांत का सेट पर आखिरी दिन मनाया. देखिए वीडियो यहां.
बता दें, सुशांत,
तरुण मनसुखानी की फिल्म ड्राइव में जैकलीन फ़र्नांडिस के अपोजिट नज़र आने वाले हैं.
उन्होंने इसी साल भूमि पेडणेकर के साथ फिल्म सोनचिरिया की शूटिंग भी पूरी की.
बात करें फिल्म की
एक्ट्रेस सारा अली खान की तो उन्हें बार-बार मुंबई और हैदराबाद ट्रावेल करना पड
रहा है. हैदराबाद में सारा रणवीर सिंह के साथ रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन
रही फिल्म सिंबा की शूटिंग कर रहीं वहीं दूसरी तरफ मुंबई में वो केदारनाथ की
शूटिंग ख़त्म कर रहीं हैं.
पिछले महीने स्पॉटबॉय.कॉम ने आपको बताया था कि केदारनाथ के मेकर्स
यानी रोनी स्क्रूवाला – अभिषेक कपूर और सिंबा के मेकर्स यानी रोहित शेट्टी – करण
जौहर के बीच सारा अली खान को लेकर लड़ाई चल रही थी क्योंकि दोनों सारा के साथ जून
और जुलाई में शूट करना चाहते थे. ये मामला बॉम्बे हाईकोर्ट तक जा पहुंचा. दरअसल
केदारनाथ, क्रिअर्ज के साथ इशू के चलते डिले हो गया और सारा की टैलेंट कंपनी क्वान
ने वो डेट सिंबा को दे दी. हालांकि बाद में मामला दोनों पार्टी ने खुद ही सुलझा
लिया.