क्या आप पहचानते है इन दोनों किड्स को? इनके छोटे भाई की मीडिया दीवानी है
क्या इन दोनों बच्चो को पहचान पा रहे हैं आप? इनके पिता बॉलीवुड के बड़े स्टार है और इनके भाई की एक झलक के लिए मीडिया हमेशा आतुर रहती हैं. आए दिन उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया और अख़बारों में दिखाई देती हैं

बॉलीवुड सितारों की फैन फॉलोविंग कितनी ज्यादा होती ये बताने की जरुरत नहीं
है यही वजह है कि उनसे जुड़ी हर चीज के बारे में जानने के लिए फैन दीवाने होते हैं.
ऐसे में हम बॉलीवुड के उन डाई हार्ड फैन के लिए ये खास चैलेंज लेकर आए हैं. खबर के
उपर दिखाई दे रही इस तस्वीर में दो स्टार किड है. दोनों की क्यूटनेस देखकर कोई भी
इनका दीवाना बन जाए. लेकिन क्या आप जानते है कि ये दोनों स्टारकिड कौन है? चलिए
आपको कुछ और हिंट देते हैं. इन स्टारकिड में से एक जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू
करनेवाला है. इनके पिता बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में आते है और उनके परिवार की गिनती
रॉयल फैमिली में की जाती है. इतना ही नहीं इनकी मां भी बीते जमाने की मशहूर
एक्ट्रेस रह चुकी हैं. इतना ही नहीं इनके छोटे भाई के पीछे मीडिया दीवानी हुई है.
अब तक तो आपने अंदाजा लगा ही लिया होगा कि हम किसकी बात कर रहे हैं. अगर
नहीं तो हम आपको बता दे कि ये दोनों क्यूट से बच्चे सैफ अली खान के हैं. एक तरफ सारा
है तो दूसरी तरफ इब्राहीम.

सारा ने अपनी दूसरी फिल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है. इस फिल्म उनके साथ अभिनेता रणवीर सिंह दिखाई देंगे. तो वहीं सैफ और करीना के बेटे तैमूर के पीछे मीडिया दीवानी बनी रहती हैं. तैमूर ऐसे स्टारकिड है जिनकी हर दूसरे दिन एक तस्वीर मीडिया में आती रहती हैं.
हालंकि तैमूर को लेकर
मीडिया की दिलचस्पी अब शर्मीला टैगोर को पसंद नहीं आ रही हैं. इसके साथ ही करीना
ने भी तैमूर के पीछे भागनेवाले फोटोग्राफर्स से गुजारिश की वो हर दिन तैमूर का पीछा
ना करे.