STUNNER OR BUMMER: Mira Rajput, Malaika Arora, Disha Patani, Anushka Sharma Or Sanya Malhotra?
Disha Patani Announces, "He Popped The Question And I Said Yes"; Tiger Shroff Confesses He Is "Taken" On Valentine's Day
Not Disha Patani, Shraddha Kapoor Will Reunite With Tiger Shroff In Baaghi 3
STUNNER OR BUMMER: Mouni Roy, Disha Patani, Sonam Kapoor, Sara Ali Khan Or Kriti Sanon?
फिल्म बागी 2 की सफलता के बाद टाइगर श्रॉफ
और दिशा पटानी अब एक बार फिर एक साथ नजर आएंगे. लेकिन ये इस बार किसी फिल्म नहीं
बल्कि एक एड में नजर आएंगे. लेकिन खबर ये नहीं है कि टाइगर और दिशा एक एड में साथ
दिखाई देने जा रहे हैं. बल्कि खबर तो ये है कि इस एड के लिए टाइगर और दिशा को कई
करोड़ रुपए की फीस दी जा रही हैं.
मिड डे की खबर के अनुसार टाइगर और दिशा
दोनों ही फिटनेस फ्रिक शख्स हैं और अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहते हैं. ऐसे में एक मशहूर कुकिंग आयल कंपनी की मार्केटिंग टीम ने दिशा और टाइगर की टीम से बारे
में मुलाकात की. जिसके बाद बागी 2 की इस जोड़ी ने इस एड के लिए 5 करोड़ की फीस की
डिमांड की. दरअसल बागी 2 की सक्सेस के बाद ही दोनों ने अपनी फ़ीस में बढ़ोत्तरी कर
दी है. तो वहीं इस कुकिंग आयल ब्रांड की टीम भी उन्हें ये भारी भरकम फीस देने के
लिए लगभग तैयार हो गई है. हालंकि अभी पेपर वर्क होना बाकि है.

दिशा और टाइगर पहले ऐसे कपल नहीं है जो साथ
काम कर रहे हैं उनसे पहले भी कई बडे़ एक्टर्स के जोडे़ एड में दिख चुके हैं. जिनमें शाहरुख-गौरी
खान, अभिषेक-ऐश्वर्या और
अनुष्का-कोहली एक साथ नजर आ चुके हैं. अब देखना ये है कि टाइगर और दिशा इस एड को
दूसरे जोड़ों की तरह कितना हिट बना सकते हैं.