एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी दूसरी बार बनी मां, बेटे को दिया जन्म
उदिता गोस्वामी और डायरेक्टर मोहित सूरी के घर एक बार फिर किलकारी गूंजी हैं. कुछ समय पहले ही उदिता गोस्वामी ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है.

एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी और
डायरेक्टर मोहित सूरी इस वक्त खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं. क्योंकि इनके घर एक
नन्हा मेहमान आया है. कुछ समय पहले ही उदिता ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. जिसकी
जानकारी फिल्म मेकर मिलाप जवेरी ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी. आपको बता दे कि
उदिता दूसरी बार मां बनी है. इस जोड़े को पहले से एक बेटी है. जिसका नाम देवी है.
फिल्म मेकर मिलाप जवेरी ने ट्विटर के जरिए इस जोड़े को बेटा होने की ढेर सारी बधाईयां दी है. यह भी पढ़े: नेहा धूपिया बनी मां, घर आई एक नन्ही परी
Congrats @mohit11481 and @UditaGoswami1 on becoming parents to a baby boy! Wish him loads of love!!!
— Milap (@zmilap) November 21, 2018
तो वहीं एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी जो समय से फिल्मों से दूर हैं उन्होंने ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी प्रेगेंसी की कई तस्वीरें शेयर की हैं.
वैसे कुछ दिन पहले ही नेहा
धूपिया और अंगद बेदी के घर भी एक नन्ही परी आई हैं. जिसका नाम इस जोड़े ने मेहर रखा
है. नेहा और अंगद ने मेहर की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सबसे मिलाया. यह भी पढ़े: मिलिए नेहा धूपिया और अंगद बेदी की लाड़ली मेहर से, पहली तस्वीर आई सामने
बात करें उदिता गोस्वामी की
तो उन्होंने पाप, ज़हर और अकसर जैसी फ़िल्में की है. उदिता आखिरी बार फिल्म डायरी ऑफ
ए बटरफ्लाई में नजर आई थी.