क्या विक्की कौशल सेलिब्रेट कर रहे हैं वैलेंटाइन डे? एक्टर ने दिया दिलचस्प जवाब
विक्की की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. टीवी एक्ट्रेस हरलीन सेठी के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरें हर जगह है.

विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक इस साल की अब तक की सबसे बड़ी
फिल्म साबित हुई है. फिल्म ने अब तक 200 करोड़ की कमाई कर ली है. विक्की के लिए
पिछला साल भी काफी अच्छा रहा. उनकी फिल्में मनमर्जियां, राजी और संजू को लोगों को
खूब प्यार किया और उनके काम की खूब सराहना हुई. विक्की की प्रोफेशनल लाइफ के
साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. टीवी एक्ट्रेस हरलीन
सेठी के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरें हर जगह है.
विक्की कौशल जो एक खूबसूरत रिश्ते में हैं उनसे हाल ही में मीडिया ने वैलेंटाइन डे के बारे में पुछा. विक्की यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन के स्प्रिंग-समर कलेक्शन 2019 के लॉन्च पर पहुंचे थे जहां उनसे ये सवाल किया गया. क्या विक्की वैलेंटाइन डे मनाएंगे इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “मैं प्यार करने के लिए किसी एक दिन को खास नहीं मानता क्योंकि प्यार बहुत ही खूबसूरत भावना है और इसके लिए सिर्फ एक दिन काफी नहीं है, इसलिए मुझे लगता है कि हर रोज वेलेंटाइन डे मनाना चाहिए”. यह भी पढ़ें: इस दमदार हॉलीवुड फिल्म की इंडियन वर्शन है विक्की कौशल की फिल्म उरी
इस मौके पर विक्की ने
अपने काम को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, “"मैं इस तरह के दबाव को अपने कंधे पर लेने के लिए सचमुच इंतजार कर रहा था. मैंने इस दबाव को
हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है. जब आपको दर्शकों से
इतना प्यार और सराहना मिलती है तो यह अच्छा लगता है. आप खुद से कह
सकते हैं कि अब आप किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते. इसलिए, मैं सिर्फ अपने जीवन के हर दिन कड़ी मेहनत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा
हूं."
आईएएनएस से इनपुट लेकर