जब सेक्रेड गेम्स की एक्ट्रेस कुब्रा सैत से पूछा गया कि क्या सच में वो ट्रांसजेंडर हैं... तो मिला ऐसा जवाब
इस सीरीज के ज़रिये एक्ट्रेस कुब्रा सैत भी खूब चर्चा में आई हैं. उन्होंने इसमें कुक्कू का किरदार निभाया है जो एक ट्रांसजेंडर है. कुब्रा ने इतनी बेहतरीन एक्टिंग की है कि कुछ लोग उन्हें सच में ट्रांसजेंडर मान रहे हैं.
_2018-7-30-6-51-20_small.jpg)
सैफ अली खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की नेटफ्लिक्स वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स
लगातार चर्चा में बनी हुई है. इस सीरीज की चर्चा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि
दुनियाभर में हो रही है. शो के किरदार एक से बढ़कर एक हैं और सभी ने दिल को छु लेने
वाली एक्टिंग की है. इस सीरीज के ज़रिये एक्ट्रेस कुब्रा सैत भी खूब चर्चा में आई
हैं. उन्होंने इसमें कुक्कू का किरदार निभाया है जो एक ट्रांसजेंडर है.
कुब्रा ने इतनी बेहतरीन एक्टिंग की है कि कुछ लोग उन्हें सच में ट्रांसजेंडर
मान रहे हैं. उन्हें एक इंटरव्यू के दौरान भी इस बारे में पुछा गया. जी हां, मिड
डे को दिए एक इंटरव्यू में कुब्रा ने बताया कि किस तरह लोग उन्हें सच में
ट्रांसजेंडर समझ रहे हैं. कुब्रा ने कहा, “जब लोग पूछते
हैं मैं ट्रांसजेंडर हूं? तो ये सवाल
मुझे मेरी तारीफ करने जैसा लगता है. क्योंकि मैंने किसी किरदार में इस कदर जान
फूंक दी कि लोग उसे सच मान बैठे हैं. ये मेरे काम की सराहना है.
कुब्रा कहती हैं, मैंने
ट्रांसजेंडर के रोल को उतनी ही ईमानदारी से निभाया है. ठीक वैसे ही जैसा मैं 6 साल की उम्र
में स्कूल प्रोग्राम के दौरान पेड़ का रोल निभाकर करती थी.
सेक्रेड गेम्स को विक्रमादित्य मोटवानी
और अनुराग कश्यप ने मिलकर निर्देशित किया है. पहला हिस्सा खूब पसंद किया गया है और फैन्स
बेसब्री से इसके दूसरे सीजन का इंतज़ार कर रहे हैं.