फिल्म उरी में नजर आने जा रही एक्ट्रेस यामी गौतम ने महिलाओं को लेकर कही ये बात
'उरी' में विक्की कौशल भी हैं, जो भारतीय कमांडो की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है.

कुछ समय पहले जब फिल्म उरी से विक्की कौशल का लुक सामने आ आया. हर तरफ इस फिल्म की चर्चा होने लगी. फिल्म में विक्की का अंदाज देख इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बढ़ गई है. ऐसे में अब फिल्म की एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी इस फिल्म के लेकर अपना मत सामने रखा हैं. यामी गौतम का मानना है कि बड़े पर्दे पर ज्यादा सशक्त महिलाओं की कहानियों को दिखाए जाने की जरूरत है. यामी सैन्य बलों पर अधारित इस सच्ची कहानी का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित है. इतना ही नहीं, इसने उन्हें भारतीय सेना की उन महिलाओं की कहानियों के सामने आने की उम्मीद दी है, जो अपने क्षेत्र में अग्रणी रहीं हैं.
यामी ने एक बयान में कहा, "जिस तरह से कंटेंट विकसित हो रहा है और बेहतरीन कहानियां सामने आ रही हैं, उसमें ज्यादा सशक्त महिलाओं की कहानियों की बहुत जरूरत है. हालिया फिल्मों में कुछ शानदार सशक्त प्रभावशाली महिलाओं के किरदार देखने को मिले हैं." यह भी पढ़े: यामी गौतम: हर भारतीय को फिल्म उरी दिखाई जानी चाहिए
यामी (29) भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल का रैंक पाने वाली पहली महिला पुनीता अरोड़ा और साल 1992 में सेना में महिलाओं को भर्ती करने के लिए तत्कालीन सेना प्रमुख को पत्र लिखने वाली और एक साल बाद ही इसका हिस्सा बन जाने वाली प्रिया झिंगन से प्रेरित हैं. यह भी पढ़े: जानिए क्यों फिल्म उरी है विक्की कौशल के लिए अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म
Where words are restrained, the eyes often talk a great deal..... pic.twitter.com/fI0FLWMNHs
— Yami Gautam (@yamigautam) November 6, 2018
यामी ने कहा कि जब वह 'उरी' की शूटिंग कर रही थीं, उस समय वह सैन्य बलों के कर्मियों की कहानियों से बहुत प्रभावित हुईं. यह भी पढ़े: Uri Teaser: ये नया हिंदुस्तान है ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी
उन्होंने कहा कि इस तरह की कहानियों को जरूर सामने लाना चाहिए.
'उरी' में विक्की कौशल भी हैं, जो भारतीय कमांडो की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. यह फिल्म अगले साल 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
आईएएनएस से इनपुट लेकर
They say the best things in life are free! India’s favourite music channels 9XM, 9X Jalwa, 9X Jhakaas, 9X Tashan, 9XO are available Free-To-Air. Make a request for these channels from your Cable, DTH or HITS operator.