कान फिल्म फेस्टिवल 2018: बेसिक लेकिन बोल्ड है दीपिका पादुकोण की चॉइस तो कंगना रनौत को पसंद है शिम्मर और ड्रामा
पिछले 2-3 दिनों से दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत अपने स्टाइल से सबको दीवाना बना रहीं है. इनके डे 1 के लुक्स को लोगों ने खूब पसंद किया और अब डे 2 के लुक्स भी सामने आ चुके हैं.

कान फिल्म फेस्टिवल में
बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा देखने लायक रहता है. पहले तो बॉलीवुड से इस फिल्म
फेस्टिवल का हिस्सा सिर्फ ऐश्वर्या राय ही हुआ करती थी लेकिन अब इस लिस्ट में कई
हसीनाओं का नाम जुड़ गया है. पिछले 2-3 दिनों से दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत अपने
स्टाइल से सबको दीवाना बना रहीं है. इनके डे 1 के लुक्स को लोगों ने खूब पसंद किया
और अब डे 2 के लुक्स भी सामने आ चुके हैं.
पिछली रात कान की रेड
कारपेट और उसके बाद पार्टी में दीपिका और कंगना का स्टाइल देखने लायक था.
शुरुआत करते हैं कंगना से. रेड कारपेट के लिए उन्होंने शिमरी कैटसूट पहना. इस ड्रेस को डिजाईन किया था नेडरेट ताकिरोग्लू ने. कंगना ने बालों में टाइट कर्ल्स किए थे और अपने बोल्ड नेकलाइन को कॉन्फिडेंस से फ्लौंट किया.
पार्टी के लिए कंगना का लुक बेहद खूबसूरत था. कंगना ने ड्रेस को बेसिक रखा लेकिन इसके साथ ब्लू स्कार्फ जो उन्होंने अपने में लपेटा था वो पूरे लुक को बेहद हटके बना रहा था.
दीपिका पादुकोण ने रेड कारपेट पर बोल्ड स्टेप लिया पिछली रात. उन्होंने एक ग्रैंड रफ्ल्ड गाउन पहना जिसका रंग फूशिया था. ये गाउन अर्शी स्टूडियो द्वारा था.
दीपिका का डे 2 का लुक सिंपल ब्लैक लेकिन एक्स्ट्रा लॉन्ग स्लीव वाला था. जिसे डिजाईन किया था मार्सेलवोनबर्लिन ने. ये लुक न तो बहुत ही ख़ास था और ना ही बुरा था.
चलिए अब देखना होगा
बॉलीवुड हसीनाएं कान 2018 में और क्या क्या कमाल दिखाती हैं.