झकास या बकवास: यूलिया वंतूर, जान्हवी कपूर, रानी मुखर्जी, पत्रलेखा या स्वरा भास्कर?
ये हैं कुछ सेलेब्रिटी जिन्हें मुंबई में स्पॉट किया गया. कुछ के स्टाइल स्टेटमेंट ने किया हमें इंप्रेस और कुछ को देखकर लगा मानो इन्हें एक अच्छे फैशन डिज़ाइनर की ज़रूरत है.

कल मुंबई में स्पॉट
हुए बॉलीवुड सितारों का फैशन बेहद ही एवरेज रहा. यूलिया वंतूर, स्वरा भास्कर,
जान्हवी कपूर और पत्रलेखा को वीरे दी वेडिंग की स्क्रीनिंग पर स्पॉट किया गया.
जबकि रानी मुखर्जी को सिटी में वापस लौटते हुए मुंबई एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
तो आइए जानते है कि किसकी ड्रेस थी झकास और किसकी थी बकवास.
यूलिया वंतूर-
बकवास- मुंबई के गर्मी के मौसम को देखते हुए यूलिया की ड्रेस कही से फिट नहीं
बैठती. कमर की बेल्ट और यूलिया के बूट्स भी उनकी ड्रेस से मैच नहीं कर रहे थे.

यूलिया वंतूर
जान्हवी कपू- झकास-
स्क्रीनिंग में पहुंची जान्हवी ने खुद को बेहद ही सिंपल रखा सफेद क्रॉप टॉप के साथ
उन्होंने बेल बॉटम वाली जीन्स पहनी.

जान्हवी कपूर
रानी मुखर्जी-
बकवास- एअरपोर्ट पर स्पॉट हुई जान्हवी कपूर का लुक जरा भी खास नहीं था. उनका
कार्टूनी प्रडा बैग और जींस हमें कही से इम्प्रेस करने में कामयाब नहीं रहा.

रानी मुखर्जी
पत्रलेखा- बकवास- पत्रलेखा की ड्रेस तो फ्री फ्लो थी
लेकिन उन पर एक परदे की तरह बिछी हुई दिखाई दे रही थी. हालंकि उनका मेकअप और हेयर
कमाल का था लेकिन एक्ट्रेस के लुक को झकास बनाने में कामयाब नहीं हो पाया.

पत्रलेखा
स्वरा भास्कर- बकवास- स्क्रीनिंग के लिए स्वरा थोड़ा
ओवर और ऑफ ड्रेस पहन लिया था. क्या आपको ऐसा नहीं लगता.

स्वरा भास्कर