झकास या बकवास: कैटरीना कैफ, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा या सोहा अली खान?
ये हैं कुछ सेलेब्रिटी जिन्हें मुंबई और मुंबई के बाहर स्पॉट किया गया. कुछ के स्टाइल स्टेटमेंट ने किया हमें इंप्रेस और कुछ को देखकर लगा मानो इन्हें एक अच्छे फैशन डिज़ाइनर की ज़रूरत है.
_2018-7-24-7-33-21_small.jpg)
ज्वेलरी ब्रांड कल्याण ज्वेलर्सको प्रमोट करने कैटरीना कैफ दिल्ली गयी हुई थी.
विद्या बालन को मुंबई एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वो एक बड़ी मुस्कराहट के साथ शहर
वापस लौटी. सोहा अली खान इवेंट के लिए तैयार हुई और इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर
देखि गयी. आखिर में, तापसी पन्नू ने अपनी जल्द रिलीज़ होने वाली फिल्म मुल्क को ऋषि
कपूर के साथ दिल्ली में प्रमोट किया.
तो देखते हैं इनमें से किसका लुक रहा झकास और किसका रहा बकवास
कैटरीना कैफ- झकास: तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाईन की गयी ये देसी ऑउटफिट
कैटरीना पर खूब जंच रही है. साड़ी थोड़ी डल है लेकिम कैटरीना की पर्सनालिटी इसे संभाल
ले रही है.
विद्या बालन- झकास: विद्या बालन लहरिया दुपट्टा के साथ पॉप कलर फ्लौंट करती
हुई नज़र आई. वो बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं.
तापसी पन्नू- बकवास: तापसी हटके कपड़ों में अक्सर अच्छी लगती हैं लेकिन ये
फ्यूज़न उनपर ख़ास नहीं लग रहा है. हेयरस्टाइल हो या ब्लाउज, कुछ भी उठ के नहीं आ
रहा है.
सोनाक्षी सिन्हा- झकास: मिलिए फिट सोनाक्षी सिन्हा से जो इस ब्लैक शीर ड्रेस
में कमाल की लग रहीं हैं. वो इस पार्टी लुक में काफी हॉट लग रहीं हैं.
सोहा अली खान- झकास: सोहा इस फ्यूज़न वेअर में कमाल की लग रहीं हैं.