झकास या बकवास: मालविका मोहन, नोरा फतेही, जैकलीन फ़र्नान्डिस, तारा सुतारिया या राधिका आप्टे?
ये हैं कुछ सेलेब्रिटी जिन्हें मुंबई और मुंबई के बाहर स्पॉट किया गया. कुछ के स्टाइल स्टेटमेंट ने किया हमें इंप्रेस और कुछ को देखकर लगा मानो इन्हें एक अच्छे फैशन डिज़ाइनर की ज़रूरत है.
_2018-11-14-12-56-32_small.jpg)
मालविका मोविका को शहर में स्पॉट किया गया जबकि नोरा फतेही को एक बर्थडे
पार्टी में जाते हुए स्पॉट किया गया. तारा सुतारिया को भी उसी पार्टी में जाते हुए
देखा गया. जैकलीन फ़र्नान्डिस को शहर के एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए देखा
गया. आखिर में, राधिका आप्टे को एक इवेंट में देखा गया. तो देखते हैं इनमें से
किसका लुक रहा झकास और किसका रहा बकवास.
मालविका मोहन- झकास: अल्ट्रा शोर्ट डेनिम और टैन बूट्स में मालविका बेहद हॉट
लग रहीं हैं.

मालविका मोहन
नोरा फतेही- बकवास: नोरा का ऑउटफिट ऐसा लग रहा है मानो वो स्टेज परफॉरमेंस
देने वाली हैं.

नोरा फतेही
जैकलीन फ़र्नान्डिस- झकास: जैकलीन का यलो कॉटन स्कर्ट और टॉप जिसे उन्होंने
डेनिम जैकेट के साथ पेअर अप किया है वो हमारा दिल जीत रहा है.

जैकलीन फ़र्नान्डिस
तारा सुतारिया- झकास: तारा का टॉप और स्ट्रिप पैंट इस हसीना को और भी खूबसूरत
बना रहा है.

तारा सुतारिया
राधिका आप्टे- झकास: ब्लू नेकलाइन टॉप और पोल्का डॉट स्कर्ट में राधिका कमाल
की लग रहीं हैं.

राधिका आप्टे