झकास या बकवास: प्रियंका चोपड़ा, गौरी खान, सारा अली खान, आलिया भट्ट या मन्दाना करीमी?
ये हैं कुछ सेलेब्रिटी जिन्हें मुंबई और मुंबई के बाहर स्पॉट किया गया. कुछ के स्टाइल स्टेटमेंट ने किया हमें इंप्रेस और कुछ को देखकर लगा मानो इन्हें एक अच्छे फैशन डिज़ाइनर की ज़रूरत है.

प्रियंका चोपड़ा के होने वाले देवर और उनकी पत्नी यानी जोए जोनस और सोफी टर्नर
भारत पहुंचे हैं. कल देसी गर्ल ने इन दोनों के साथ-साथ निक जोनस और कई दोस्तों के साथ
एस्टेल्ला जुहू में डिनर किया. आलिया भट्ट ने भी इन्हें ज्वाइन किया. मन्दाना
करीमी को शहर में अपने पेट डॉग के साथ देखा गया. सारा अली खान और गौरी खान ने
अलग-अलग इवेंट्स पर मीडिया के लिए पोज किया. तो देखते हैं इनमें से किसका लुक रहा
झकास उअर किसका रहा बकवास.
प्रियंका चोपड़ा- बकवास: प्रियंका का वेलवेट बीज ऑउटफिट उन्हें बिलकुल सूट नहीं
कर रहा है. प्रियंका का अपीयरेंस इन दिनों बोरिंग हो गया है.

प्रियंका चोपड़ा
गौरी खान- झकास: ब्लैक में गौरी खान बेहद हॉट लग रहीं हैं.

गौरी खान
सारा अली खान- सारा का इंडो-वेस्टर्न लुक एक अच्छी चॉइस है. एक्ट्रेस स्टनिंग
लग रहीं हैं.

सारा अली खान
आलिया भट्ट- झकास: आलिया ने ब्लू में अपना लुक सिंपल रखा. उन्होंने पिंक हील्स
और क्लच के साथ अपना लुक पूरा किया.

आलिया भट्ट
मन्दाना करीमी- बकवास: मन्दाना का रेड और ब्लैक कॉम्बिनेशन हमें पसंद नहीं
आया.

मन्दाना करीमी