झकास या बकवास: प्रियंका चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा, मोनी रॉय, हुमा कुरैशी और मानुषी छिल्लर?
ये हैं कुछ सेलेब्रिटी जिन्हें मुंबई और मुंबई के बाहर स्पॉट किया गया. कुछ के स्टाइल स्टेटमेंट ने किया हमें इंप्रेस और कुछ को देखकर लगा मानो इन्हें एक अच्छे फैशन डिज़ाइनर की ज़रूरत है.

कल रात रेस 3 के मेकर्स ने फिल्म स्क्रीनिंग रखी. जहां सोनाक्षी सिन्हा और मोनी रॉय पहुंची. तो वहीं शहर में हुमा कुरैशी को भी फोटोग्राफर्स ने स्पॉट किया. जहां उनका अंदाज देखने लायक था. तो वही प्रियंका चोपड़ा अपने कथित बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ न्यूयॉर्क में स्पॉट की गई. तो वहीं मानुषी छिल्लर को शहर में लौटे हुए मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
तो आइये देखते है
किसके स्टाइल ने हमें किया इम्प्रेस तो किसका स्टाइल था बकवास.
प्रियंका चोपड़ा-
झकास- बेबी पिंक कलर की ड्रेस में प्रियंका की खूबसूरती देखते ही बन रही थी.

प्रियंका चोपड़ा
सोनाक्षी सिन्हा-
झकास- रेस 3 की स्क्रीनिंग पर पहुंची सोनाक्षी ने ब्लैक ड्रेस पहनी जिसमे वो काफी
कूल दिखाई दे रही थी.

सोनाक्षी सिन्हा
मोनी रॉय- बकवास- मोनी
रॉय की ये सैटिन ट्रीट हमें कुछ पसंद नहीं. उनकी पूरी ड्रेस में सिर्फ उनका बॉम्बर
जैकेट ही आकर्षक था.

मोनी रॉय
हुमा कुरैशी- झकास- पैंटशूट के साथ नोटेड टी हुमा पर बेहद जंच रही थी. इसके साथ उनके कर्ली किये बाल भी काफी सुंदर लग रहे थे.

हुमा कुरैशी
मानुषी छिल्लर- बकवास- मानुषी का ट्रेवल लुक कहीं से इम्प्रेसिव नहीं था. खासकर उनकी फरी स्लिपर.
मानुषी छिल्लर