झकास या बकवास: सोनम कपूर, कैटरीना कैफ, करीना कपूर, आलिया भट्ट या ऋचा चड्ढा?
ये हैं कुछ सेलेब्रिटी जिन्हें मुंबई और मुंबई के बाहर स्पॉट किया गया. कुछ के स्टाइल स्टेटमेंट ने किया हमें इंप्रेस और कुछ को देखकर लगा मानो इन्हें एक अच्छे फैशन डिज़ाइनर की ज़रूरत है.
__facd041ef398635a76f5a3970699d936_small.jpg)
सोनम कपूर और करीना
कपूर अपनी फिल्म वीरे दी वेडिंग का ट्रेलर रिलीज़ करने पहुंची. जहां फिल्म का
ट्रेलर खूब दिलचस्प रहा वहीं दोनों के डिज़ाइनर कपडे भी चर्चा का विषय बंद.
कैटरीना कैफ कल
दिल्ली से मुंबई वापस लौटी और उन्हें मुंबई एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इसी दौरान
आलिया भट्ट, शाहरुख़ खान, रणबीर कपूर और वरुण धवन के साथ जोया अख्तर की घर पार्टी
करती हुई नज़र आई.
आखिर में, ऋचा चड्ढा अपनी फिल्म ‘दासदेव’ की स्क्रीनिंग अटेंड करने पहुंची.
तो नज़र डालते हैं
इनमें से किसका लुक रहा झकास और किसका रहा बकवास.
सोनम कपूर - झकास: वाइट
ड्रेस में सोनम किसी परी से कम नहीं लग रहीं है.

सोनम कपूर
कैटरीना कैफ – बकवास:
कैटरीना का ट्रेवल स्टाइल काफी बोरिंग है...

कैटरीना कैफ
करीना कपूर – झकास: करीना
कपूर इस हॉट पैंट सूट में कमाल की खूबसूरत लग रहीं हैं.

करीना कपूर
आलिया भट्ट – बकवास:
आलिया से हम इससे अच्छे ड्रेस की उम्मीद करते हैं. इस बार उन्होंने निराश किया है.

आलिया भट्ट
ऋचा चड्ढा – झकास:
ऋचा का डेनिम ट्यूब ड्रेस काफी कूल है.

ऋचा चड्ढा