लिटिल थिंग्स सीजन 2 एक रोमांटिक ड्रामा है जिसमें काव्या कुलकर्णी और ध्रुव
वत्स की कहानी को बताया गया है. दोनों लिव इन कपल है जो मुंबई में अपना करियर
बनाने कोशिश कर रहे हैं. ये शो netflix पर फिलहाल स्ट्रीम हो रहा है. जहां सीजन 1
एक हनीमून पीरियड की तरह था जिसमें कपल के रोमांस, डेट्स, लव-शव को दिखाया गया था
वहीं सीजन 2 में ध्रुव और काव्य के ज़िन्दगी के स्ट्रगल और ज़िन्दगी की सच्चाई को
दिखाया गया है.
बात करें कास्ट की तो मिथिला पालकर और ध्रुव सेहगल ने अच्छा काम किया है. हालांकि मेकर्स को कुछ और करैक्टर भी दिखाने चाहिए थे जो ऑडियंस को लीड एक्टर्स से थोड़ा ब्रेक देती. सीजन 2, सीजन 1 से एक कदम पीछे है. हमें लगता है कि सीजन 1 की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए शो ने अपना असली टच खो दिया है. साथ ही सीजन 1 का छोटा रिकैप भी दिखाया जा सकता था जो उन लोगों के लिए थोड़ा आसन हो जाता जिन्होंने सीजन 1 नहीं देखा है.
वैसे शो में कई स्वीट मोमेंट भी हैं जो आपको पसंद आएंगे. हमारे हिसाब से शो
देखने लायक है.