बिंज या क्रिंज़: मुंबई माफिया के दिनों में ले जाती है सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘सेक्रेड गेम्स’
स्पॉटबॉय आज अपने जस्ट बिंज रिव्यू में आपको नेट फ्लिक्स की पॉपुलर सीरिज 'सेक्रेड गेम्स' का रिव्यू बताने जा रहे हैं. 8 पार्ट में बनी इस सीरिज में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम किरदार में हैं.

क्या आपने नेटफ्लिक्स की सीरिज
सेक्रेड गेम्स को देखा हैं? अगर नहीं तो स्पॉटबॉय आपके लिए इस सीरिज का रिव्यू लेकर
आया हैं. नेटफ्लिक्स की इस सीरिज ने इंडियन ऑडियंस में हल्ला मचा दिया है. हर तरह
इस सीरिज की बातें हो रही हैं. सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ढेरों
टैलेंटेड एक्टर्स से सजी इस सीरिज को बॉलीवुड के दो बड़े डायरेक्टर्स अनुराग कश्यप
और विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है.
ये सीरिज
विक्रम चंद्रा की नावेल पर बेस्ड है जिसका नाम भी ‘सेक्रेड गेम्स’ है. ये पूरी
कहानी गोपालमठ के डॉन गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) और मुंबई पुलिस के
ईमानदार पुलिस ऑफिसर सरताज सिंह (सैफ अली खान) के इर्द-गिर्द घूमती हैं. गणेश गायतोंडे
एक दिन सरताज सिंह को फोन करके बताता है की 25 दिन है इसमें अपने शहर को बचा लो.
जिसके बाद पूरी कहानी यही पता करने में चलती है की आखिर ऐसा क्या होने जा रहा हैं?
जिसमे एक बाद एक नए किरदार आते है और जाते हैं. तो कैसी है ये पूरी सीरिज जानने के
लिए देखिए ये पूरा वीडियो.
8 पार्ट में बनी इस सीरिज का हर किरदार बेहद खास है और उसका कहानी में बड़ा महत्त्व है. सीरिज का हर पार्ट दर्शकों को खुद से बांधे रखता है और आगे क्या होगा इसकी उत्सुकता बनी रहती है.