जजमेंटल है क्या का नया गाना ‘किस रास्ते है जाना’ हुआ रिलीज़, जिमी शेरगिल और कंगना रनौत की दिखी केमिस्ट्री
कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ 26 जुलाई को बढ़ें परदे पर रिलीज़ हो रही है. फिल्म के पहले गाने वखेरा स्वैगिनी के बाद अब मेकर्स ने दूसरे गाने ‘किस रास्ते है जाना’ को आउट किया, यह एक इमोशनल ट्रैक है

कंगना रनौत जल्द ही फिल्म जजमेंटल है क्या में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म में
उनके अपोजिट राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में कंगना और राजकुमार
दोनों के किरदार को साइको और सस्पेक्ट दिखाया गया है. ट्रेलर को ऑडियंस से भरपूर
प्यार मिलने के बाद कुछ दिनों पहले फिल्म का पहला गाना ‘वखेरा स्वैग’ रिलीज़ किया
गया था. जिसे फैंस ने काफी पसंद किया. इस पार्टी सांग के हिट होने के बाद अब
मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना वखेरा स्वैग रिलीज़ किया है.
फिल्म का यह दूसरा गाना एक इमोशनल ट्रैक है, जिसमें कंगना को दिखाया गया है. गाने
का टाइटल है ‘किस रास्ते है जाना.’ इस गाने की शुरुआत में कंगना को थोडा फ्रस्टेट
दिखाया गया है. क्वीन कंगना भारत से लंदन पहुंचती हैं और अपने लिए एक नई जिंदगी
तलाशने की कोशिश करती हैं. गाने में कंगना को अपनी पिछली चीज़ों को याद करते हुए
थोड़ा डरा-सहमा सा दिखाया है. इस इमोशनल गाने में जिम्मी शेरगिल और कंगना रनौत की
ज़बरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. जहां वो कंगना को उनकी जिंदगी में डर से
बाहर निकालने में उनकी मदद करते हैं. यह भी पढ़ें: जजमेंटल है क्या ट्रेलर की तारीफ करते हुए वरुण धवन ने लिया कंगना रनौत का नाम तो बहन रंगोली ने उठाए सवाल
इस गाने को देखने के बाद आपको कंगना की फिल्म क्वीन और तनु वेड्स मनु की याद आ
जाएगी. इस गाने को सौरभीदास गुप्ता और अर्जुन हरजाई ने गाया है. हिंदी के साथ-साथ
इस गाने में पंजाबी बोल का टच भी है. इस गाने को म्यूजिक भी अर्जुन हरजाई ने ही
दिया है. गाने के बोल कुमार ने लिखें हैं. अगर आपको किसी शांत माहोल में लाईट गाना
सुनने का मन हो तो आप यह गाना सुन सकते हैं. गाने में कंगना का लुक और उनके
एक्सप्रेशन आपका दिल जीत लेंगे.
फिल्म जजमेंटल है क्या कि बात करें तो यह फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में
रिलीज़ हो रही है. इसी दिन दिलजीत दोसांझ और कृति सनन स्टारर फिल्म ‘अर्जुन पटियाला
भी बड़े परदे पर रिलीज़ हो रही है. जजमेंटल है क्या का निर्देशन प्रकाश कोवेलामुदी
ने किया है. इस फिल्म का स्क्रीन प्ले कनिका ढिल्लों ने लिखा है और एकता कपूर और
सैलेश आर सिंह इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं.