स्त्री का डांस नंबर 'कमरिया' हुआ रिलीज़, सेक्सी नोरा फतेही से नज़र नहीं हटा पाएंगे आप
हाल ही में नोरा ने फिल्म सत्यमेव जयते में अपने डांस से सबको अपना दीवाना बनाया और अब फिल्म स्त्री के नए गाने कमरिया के साथ वो एक बार फिर तापमान बढ़ा रहीं हैं
_2018-8-9-7-53-51_small.jpg)
नोरा फतेही आज कल खूब चर्चा में छाई हुई हैं. कभी पर्सनल लाइफ की वजह से तो
कभी प्रोफेशनल लाइफ के चलते. कुछ दिन पहले जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते से
उनका आइटम नंबर दिलबर रिलीज़ हुआ जिसे खूब पसंद किया गया. गाना चार्टबस्टर की लिस्ट
में टॉप पर चल रहा है. नोरा गाने में बेहद हॉट अंदाज़ में नज़र आई और सबको अपना
दीवाना बनाया और अब एक बार फिर वो बरसात के मौसम में तापमान बढ़ाने के लिए तैयार हैं.
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री से नोरा का डांस नंबर भी अब रिलीज़
कर दिया गया है. (यह भी पढ़ें: दिलबर: इस गाने में नोरा फतेही का बेली डांस देख दीवाने बन जायेंगे आप)
फिल्म स्त्री के पहले गाने मिलेगी मिलेगी के बाद मेकर्स ने दूसरा गाना कमरिया रिलीज़ कर दिया है और यकीन मानिये इस गाने में नोरा पर से आप अपनी नज़र नहीं हटा पाएंगे. देसी लुक में नोरा बेहद सेक्सी लग रहीं हैं. इस गाने को गाया है आस्था गिल, सचिन संघवी, जिगर सरैया और दिव्या कुमार ने. गाने को कम्पोज किया है सचिन जिगर ने और लिखा है वायु ने. गाने में नोरा के अलावा राजकुमार राव और आपारशक्ति खुराना भी नज़र आ रहे हैं. (यह भी पढ़ें: फिल्म स्त्री का ट्रेलर हुआ रिलीज, कही हंसाते तो कही डराते दिखे राजकुमार और श्रद्धा कपूर)
मेकर्स ने कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया था जिसमें श्रद्धा कपूर
भूत बनी हुई हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म एक छोटे से शहर चंदेरी में हुई सच्ची घटना
पर आधारीत है जहां लड़के अचानक गायब होने लगे और खूब बवाल मचा. इस फिल्म में
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में हैं. सपोर्टिंग रोल में पंकज
त्रिपाठी, आपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी नज़र आएंगे. फिल्म 31 अगस्त को रिलीज़
होगी.