फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ का गाना ‘हट जा ताऊ’ हुआ रिलीज़, सपना चौधरी का ठुमका देख दीवाने हो जाएंगे आप
गाने की लिरिक्स में कोई ख़ास दम तो नहीं है लेकिन सपना का ठुमका यक़ीनन देखने लायक है

हरियाणा की
जानी-मानी डांसर सपना चौधरी ने भले ही बिग बॉस 11 ना जीता हो लेकिन उनकी फैन
फॉलोविंग शो की विनर शिल्पा शिंदे से कम नहीं है. सपना इस रियलिटी शो में जाने के
पहले ही फेमस हैं और अब तो उनके चाहने वालों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ गयी है. शो
से बाहर आते ही सपना को कई बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे अब तो फिल्म ‘वीरे
की वेडिंग’ से उनका नया गाना ‘हट जा ताऊ’ रिलीज़ भी हो चुका है.
फिल्म ‘वीरे
की वेडिंग’ के इस गाने को अपनी आवाज़ दी है सुनिधि चौहान ने. गाने की लिरिक्स में
कोई ख़ास दम तो नहीं है लेकिन सपना का ठुमका यक़ीनन देखने लायक है. ये गाना फिल्म
में एक पार्टी में शूट गया गया है जिसमें सपना कई डांसर्स के साथ नाचती नज़र आ रहीं
हैं. पिंक कलर की ड्रेस में सपना बेहद खूबसूरत भी लग रहीं हैं.
बता दें,
हाल ही में सपना एक शो के लिए कानपुर पहुंची थी. वो जैसे ही स्टेज पर गयी लोग बेकाबू
हो गए. परिस्तिथि कंट्रोल के बाहर हो गयी क्योंकि सिक्यूरिटी गार्ड वाले भी लोगों
को काबू करने में नाकामयाब साबित हो रहे थे. हालत को देखते हुए सपना को स्टेज से
हटना पड़ा.