रैंप पर अपना जलवा दिखाने पहुंचे रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा, प्रियांक शर्मा, जिम सरभ और कियारा अडवाणी जैसे सितारें
कल शाम रणवीर सिंह से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक बॉलीवुड के कई सितारें कुछ पॉपुलर ब्रांड के लिए रैंप पर वॉक करते दिखाई दिए. देखिए उनका ये मस्त-मस्त लुक.
- 1/5
इस रैंप पर अपना जलवा बिखेरने से पहले रणवीर सिंह ने स्टोर के बाहर फैंस के सामने खूब मस्ती की और ढेर सारे पोज दिए थे.
- 2/5
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रिलेशन की खबरों में चल रही कियारा आडवाणी ने भी रैंप पर शानदार वॉक किया.
- 3/5
प्रियांक शर्मा कैसुअल शर्ट और डेनिम में हमेशा की तरह यहां भी फुल जोश में नजर आए.
- 4/5
शूट पहने एक्टर जिम सरभ का लुक देखते ही बन रहा था.
- 5/5
रैंप पर सोनाक्षी का लुक भले ही सिंपल दिखा हो लेकिन वो लोगों का ध्यान खींचने में बखूबी कामयाब रही.
They say the best things in life are free! India’s favourite music channels 9XM, 9X Jalwa, 9X Jhakaas, 9X Tashan, 9XO are available Free-To-Air. Make a request for these channels from your Cable, DTH or HITS operator.