‘भाभी जी घर पर हैं’ कि अभिनेत्री सौम्या टंडन ने बताया अपने बेटे का नाम, विदेशी फैन ने दिया था सुझाव
पिछले महीने ही यम्मी-मम्मी बनी ‘भाभी जी घर पर हैं’ कि अभिनेत्री सौम्या टंडन ने शेयर किया बेटे का नाम, जानिए क्या है उनके बेटे का नाम और उसका मतलब

एनटीवी पर प्रसारित होने
वाले शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ कि गोरी मेम यानि की सबकी चहेती सौम्या टंडन बीते महीने
ही मां बनी है. जिसकी खुशी खुद उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर की थी और साथ ही यह
भी कहा था कि उनके फैन उनके बेटे का नाम रखने में उनकी मदद करे. जिसके बाद सोशल मीडिया
पर कई फैंस ने नाम का सुझाव भेजना शुरू कर दिया. अब फाइनली अनीता भाभी उर्फ़ सौम्या
टंडन ने उनके बेटे के नाम का खुलासा किया है.
इस अभिनेत्री ने अपने छोटे
प्रिंस का नाम ‘मीरान’ रखा है. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए सौम्या टंडन
ने यह बताया कि “सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा भेजे गए नामों का स्क्रीन शोर्ट मैंने
अपने पास संभाल के रखा हुआ था, उसी में से ही एक फैन थी जो सिंगापुर से हैं, उसने
ही इंस्टाग्राम पर मुझे डायरेक्ट मैसेज भेजा था. उनके द्वारा भेजा गया नाम ‘मीरान’
सौम्या और उनके पति को काफी पसंद आया. इसलिए उन्होंने अपने बेटे का यह नाम रखा.
लेकिन इसके साथ ही सौम्या ने यह भी कहा कि जब उन्होंने इस नाम पर गूगल सर्च किया तो
उसमें यह एक लड़की का नाम बताया, जिसका मतलब है शांत. इसलिए मैंने इस नाम के साथ 1
और अ जोड़ा और इसे मीरान बनाया. मेरे बेटे का अब नाम ‘मीरान टंडन सिंह’ हैं.” यह भी पढ़ें: मां बनी सौम्या टंडन ने अपनी प्रेगेंसी से लेकर दोबारा काम पर लौटने को लेकर किए कई खुलासे
इसके साथ ही सौम्या ने अपने
बेटे के नाम का मतलब बताते हुए कहा कि “यह एक पर्शियन शब्द है. जिसका मतलब होता है
राजाओं का राजा.” आगे बात करते हुए उन्होंने कहा “कई फैंस ने मुझे मेरे नाम सौम्या
और मेरे पति के नाम सौरभ के नाम से बनें शब्द ‘शौर्य’ भी रखने का सुझाव दिया था,
लेकिन मैं अपने बेटे का नाम कुछ यूनिक रखना चाहती थी इसलिए मैंने मीरान नाम चुना." इतना ही नही इस अभिनेत्री ने अपनी उस फैन के लिए कई तोहफे भी भिजवाए. यह भी पढ़ें: टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' की एक्ट्रेस सौम्या टंडन बनी मां, बेटे को दिया जन्म
साल 2016 में अभिनेत्री सौम्या
टंडन बैंकर सौरभ देवेंद्र के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. अपनी शादी से पहले
इन-दोनों ने करीब 10 साल तक एक दूसरे को डेट किया हैं. ‘भाभी जी घर पर हैं’ कि यह
अभिनेत्री सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बेटे की तस्वीर शेयर करती हैं. वेबसाइट टेलीचक्कर की रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अभिनेत्री मार्च तक शो 'भाभी जी घर पर' हैं मैं वापसी कर सकती हैं.