Bigg Boss 12: अनूप जलोटा और जसलीन मथारू चले रोमांटिक डेट पर, इस खास रूम में आएंगे नजर
बिग बॉस के घर में खुद को कपल बताकर एंटर करनेवाले अनूप जलोटा और जसलीन मथारू को अब बिग बॉस ने एक खास रूम में रोमांटिक डेट पर भेज दिया है.

जब से अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने बिग बॉस के घर में बतौर कपल एंट्री की है तभी से इनके रिश्ते को लेकर सवाल उठता रहा है. फिर चाहे वो घर के अंदर के कंटेस्टेंट हो या घर के बाहर फैन जो ये शो देख रहे हैं. सभी ने अनूप और जसलीन के रिश्ते पर सवाल उठाया. ऐसे में अब बिग बॉस ने भी एक ऐसा फैसला किया है जिसके बाद इनके रिश्ते की सच्चाई काफी हद तक सामने आ सकती हैं. क्योंकि बिग बॉस ने दोनों को रोमांटिक डेट पर भेजने का फैसला किया है.
दरअसल जब से अनूप और जसलीन बिग बॉस के घर में आए हैं तभी से इनके बीच किसी को ऐसी बॉन्डिंग नहीं दिखाई दी है. इसलिए ये रोमांटिक डेट को काफी अहम माना जा रहा है. इतना ही नहीं बताया ये भी जा रहा है कि दोनों की ये रोमांटिक डेट बिग बॉस के खास रूम में होने वाली है. जहां इन दोनों को साथ रखा जाएगा.
I love Anup Jalota. This is too cute. Tonight 9 PM #BiggBoss12 @ ColorsTV pic.twitter.com/iTtjSkGKOl
— Raj Nayak (@rajcheerfull) September 20, 2018
इतना ही नहीं इस रूम का
माहौल भी रोमांटिक होने जा रहा है. ऐसे में जब अनूप और जसलीन इस घर में एक साथ
होंगे तो इनके बीच की असली बॉन्डिंग देखने को मिलेगी.
तो वहीं बिग बॉस 12 का पहला वीकेंड का वार भी आने जा रहा हैं. जब सलमान खान शनिवार और रविवार को घरवालों से इंटरैक्ट होंगे. ऐसे में देखना होगा कि सलमान का अनूप और जसलीन की इस रोमांटिक डेट पर क्या कहना है. बिग बॉस 12 से जुड़ी ज्यादा अपडेट के लिए स्पॉटबॉय से जुड़े रहे हैं.
Image Source: instagram/biggbsossfans