Bigg Boss 12, Day 2 Preview: दीपिका कक्कड़ और श्रीशांत की खान बहनों से हुई जमकर बहस
बिग बॉस 12 के दूसरे दिन ही घर के अंदर जमकर हंगामा होता दिखाई दे रहा है. खान बहनों के साथ घर के कई सदस्य भिड़ते दिखाई दिए. जानिए बिग बॉस के घर का पूरा हाल.

बिग
बॉस 12 के घर में पहले दिन शुरू हुआ ड्रामा दूसरे दिन भी खत्म होता दिखाई नहीं दे
रहा हैं. दिन की शुरुआत घरवाले कल खान बहनों के साथ हुई बहस के डिस्कशन से करते
हैं. जिसमें शिवांश मिश्रा का मुद्दा भी उठा. आज किचन का कार्यभार लड़के संभालते
दिखाई दिए. जिन्होंने सभी के लिए ब्रेकफ़ास्ट बनाया. इसके बाद हर कोई अपनी पसंद का
खाना बनता दिखाई दिया. श्रीशांत एक परफेक्ट रोटी बनाने में स्ट्रगल करते दिखाई दिए.
तो वहीं अनूप जलोटा लच्छा पराठा बनाया.
बिग
बॉस के पहले टास्क के बाद इस बार टास्क को संभालने बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा
शिंदे और टेलीविजन स्टार करण पटेल पहुंचे. जहां दीपिका कक्कड़ ने खान बहनों को आड़े
हाथ लिया. जिसके बाद इनके बीच की बहस काफी गरमा गर्मी में बदल गई.
जिसके
बाद श्रीशांत और खान बहनों के बीच भी बहस छिड़ गई जिससे श्रीशांत काफी नाराज हो गए.
जिसके बाद सभी घरवालें सबा और सोमी के खिलाफ बातें करते दिखाई दिए. ऐसा बहुत कुछ
ड्रामा आज के शो में देखने को मिलेगा.