बिग बॉस 12: करणवीर बोहरा को सुरभि राणा ने कहा ‘चोर’ तो गुस्से से लाल हुए एक्टर
बिग बॉस के घर में आज रात एक बार फिर जमकर हंगामा देखने को मिलेगा, एक तरफ सुरभि जहां करण को चोर कहती दिखाई दे रही हैं वहीं जोड़ियां नेहा और दीपिका पर आरोप लगाती दिखाई देंगी.

टीआरपी की रेस में भले ही बिग बॉस 12 टॉप में इस हफ्ते जगह ना बना
पाया हो. लेकिन घर के अंदर झगड़े है कि कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. कल कैप्टन
के टास्क में सबा और सृष्टि के बीच हुए जमकर हंगामे के बाद आज एक बार फिर घर में
लड़ाई देखने को मिलेगी. इस बार करणवीर बोहरा और सुरभि राणा के बीच खींचतान देखने को
मिलेगी. दरअसल बिग बॉस ने घरवालो को उन सदस्य का नाम लेने को कहा जिन्हें कालकोठरी
भेजना है. ऐसे में घरवाले करणवीर बोहरा का नाम लेते है जिससे करण चिढ़कर डबल
स्टेंडर्ड कहते हैं.
जिसके बाद सुरभि और करणवीर के बीच बहस शुरू हो जाती है. दोनों एक दूसरे मुंहतोड़ जवाब देने में जुटा जाते है. लेकिन तभी सुरभि करणवीर को चोर कह देती हैं. जिससे करणवीर को गुस्सा आ जाता है. लेकिन सुरभि उन्हें फिर चोर कहकर बुलाती हैं.
#SurbhiRana aur @KVBohra ki hui 'Kaal Kothri' ko lekar anban. Kya @KVBohra ko milegi saza? Dekhiye aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/yco8ld0WaA
— COLORS (@ColorsTV) October 12, 2018
इतना ही नहीं घर में होने वाले एक दूसरे टास्क में घर वाले नेहा पेंडसे और दीपिका कक्कड़ पर भी जमकर निशाना साधते है और उन पर आरोपों की झड़ी लगा देते हैं.
#DeepakThakur aur #SurbhiRana khel rahe hai @ms_dipika aur @NehhaPendse ke saath blame game. Kya hoga OPPO F9 Pro Flash Charge task ka anjaam? Dekhiye aaj raat 9 baje! #BiggBoss12 #BB12 @oppomobileindia pic.twitter.com/cRPDdJlum0
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 12, 2018
लेकीन ऐसा नहीं है कि घर में केवल बहस ही होती दिखाई देगी बल्कि हंसी मजाक भी देखने को मिलेगा. सृष्टी रोड़े और सौरभ पटेल मिलकर जसलीन की खिंचाई भी करते नजर आएंगे. ये सभी जसलीन के बोलने के अंदाज पर उनकी खिंचाई करते हैं.
.@SrSrishty aur #SourabhPatel kar rahe hai #JasleenMatharu ki khichai, bina jaane ki ye sab dekh rahe hai @anupjalota secret room se! #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/H0u6cb4Eaz
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 12, 2018
लेकिन देखना होगा कि क्या घर के ये सारे ड्रामे शो की टीआरपी में कोई फायदा पहुंचा पाते हैं.
Image Credit: Twitter/Colors