Bigg Boss 12: सलमान से शादी करने के लिए 2 हसीनाएं करेंगी नागिन डांस
आज रात वीकेंड का वार बेहद ही खास होने जा रहा है. क्योंकि आज रात कलर्स के कई कलाकार घर के अंदर एंट्री करेंगे जहां वो घर वालों से मिलने के साथ ही होस्ट सलमान के साथ भी मस्ती करते दिखाई देंगे.

कल ही तरह आज का वीकेंड स्पेशल भी काफी ख़ास होने जा रहा
है. क्योंकि आज रात बिग बॉस के घर में कई सारे मेहमान एंट्री करते दिखाई देंगे.
दरअसल आज रात कलर्स के सभी शो के कलाकार बिग बॉस के घर में पहुंचेंगे. जहां वो
घरवालों के साथ तो मस्ती मजाक करते दिखाई देंगे ही साथ ही शो के होस्ट सलमान खान
के साथ भी ये काफी मस्ती करते दिखाई देंगे. शो नागिन 3 में नागिन बनने वाली सुरभि
ज्योति और अनीता हसनंदानी तो सलमान से शादी के लिए लड़ती दिखाई देंगी. इस बात को
लेकर इनके बीच की होनेवाली नोक-झोक काफी मजेदार होने जा रही है. इतना ही नहीं
बल्कि ये सलमान को मनाने के लिए नागिन डांस करते हुए भी दिखाई देंगी.
इसके साथ ही घर के अंदर भी काफी मस्ती होगी. काव्या,अनीता और सुरभि घर में जज बनती दिखाई देंगी वही करणवीर बोहरा और रोहित सुचंति देशी बॉयज गाने पर डांस करते दिखाई देंगे. जबकि रोमिल चौधरी रैप करते और दीपक ठाकुर गाना गाते दिखाई देंगे. लेकिन सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खिचेंगे श्रीसंत जो मुकाबला-मुकाबला गाने पर डांस करेंगे. श्री का ये मजेदार डांस देख हर कोई उनके साथ डांस करता दिखाई देगा. यह भी पढ़े: Bigg Boss 12: शो में होगा आज बड़ा हंगामा, गुस्से में मेघा धड़े ने दीपक पे मारा चप्पल
.@BeingSalmanKhan ke saath swayamwar rachaane aa rahi hain do naagin @anitahasnandani aur @SurbhiJtweets! Dekhna na bhulein yeh saara maamla #WeekendKaVaar mein raat 9 baje. #BB12 #BiggBoss12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/FR4v0l73wP
— COLORS (@ColorsTV) November 25, 2018
.@ColorsTV ke sadasyon ne ki #BiggBoss12 ke ghar mein dhamakedaar entry! Dekhiye unke aane se jab machegi hulchul, aaj raat 9 baje. #BB12 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/hOuK41SY3V
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 25, 2018
इसके साथ ही आज रात एक कंटेस्टेंट का सफर बिग बॉस के घर
से हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा. बिग बॉस की ज्यादा खबरों के लिए आप स्पॉटबॉय से
जुड़े रहिए.