बिग बॉस 12: रोमिल और सृष्टी ने किया ऐसा कमेंट गुस्से से आग बबूला हुई दीपिका कक्कड़
बिग बॉस 12 के घर में हमेशा शांत रहने वाली दीपिका कक्कड़ को रोमिल और सृष्टी के कमेंट को सुन आया गुस्सा, एक्ट्रेस का अवतार का देख घर वाले हुए हैरान

बिग बॉस के घर में आये दिन
कोई ना कोई नया बवाल देखने को मिलता रहता हैं. लेकिन इस बार घर में कुछ ऐसा हुआ
जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल आज के एपिसोड में रोमिल चौधरी और सृष्टि रोड़े
दीपिका पर ऐसा कमेंट करते है जिसे वो पर्सनल ले लेती है. जिसके बाद गुस्से से उनका
पारा चढ़ जाता है. आज के एपिसोड के प्रोमो में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है.
दरअसल प्रोमो में देखने को
मिल रहा है कि रोमिल और सृष्टी दीपिका को लेकर मजाक करते हैं. जब रोमिल सृष्टी
से पूछते हैं कि सैय्या और भैया में तुम्हें कौन पसंद हैं, तो सृष्टि जवाब देती हैं- सैय्या मेरे तन-मन में
हैं और भैया मेरे धन-धन में हैं. दोनों का इतना कहना ही था कि दीपिका गुस्से
से लाल-पीला हो जाती है. जिसके बाद दीपिका जिस तरह से दोनों पर बरसती है उसे देखकर
हर घर वाले हैरान हो जाते हैं.
.@ms_dipika is enraged as #RomilChoudhary and @SrSrishty make a personal comment about her relation with @sreesanth36. Will the fire be put out? Watch tonight at 9 PM. #WeekendKaVaar #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/WvZWg0yhqv
— COLORS (@ColorsTV) November 18, 2018
दरअसल घर में दीपिका कक्कड़ कई
बार श्रीसंत का सपोर्ट करती नजर आई. वो श्री को भाई कहकर बुलाती हैं. इसी कारण
रोमिल और सृष्टी का मजाक दीपिका को पसंद नहीं आता. इसी कारण वो बुरी तरह से नाराज
हो जाते हैं.
इसके अलावा आज के एपिसोड
में सोमी खान और दीपक ठाकुर के बीच रोमांटिक डांस परफोर्मेंस देखने को मिलेगी. आज
रात के एपिसोड में कोरियोग्राफर फराह खान घर के अंदर जायेंगी और कंटेस्टेंट के साथ
डांस और मस्ती करती दिखाई देंगी.