Bigg Boss 12: एक्स कंटेस्टेंट नितिभा कॉल ने शो से जुड़े 10 बड़े सीक्रेट का किया खुलासा, जानकार हैरान रह जाएंगे आप
बिग बॉस के फैन्स को लगता है कि इस शो में होने वाली हर बात को वो जानते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. कुछ सीक्रेट ऐसे भी हैं जिनके बारे में लोग नहीं जानते. नितिभा कॉल ने इन सीक्रेट्स का खुलासा किया है
_2018-9-28-7-42-40_small.jpg)
बिग बॉस का इंतज़ार फैन्स बेसब्री से करते हैं. शो का 12वां सीजन चल रहा है और
हर शो पहले वाले से बढ़कर होता जा रहा है. जब से शो में कॉमनर्स का कॉन्सेप्ट लाया
गया है तब से इस शो की लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ी है. हमें लगता है कि बिग बॉस
के घर में जो कुछ भी होता है उस बारे में हमें सब पता चलता है क्योंकि हम शो को हर
रात टीवी पर देखते हैं. लेकिन अगर आप भी इसी गलतफ़हमी में जी रहे हैं और तो हम आपके
आंख से पट्टी हटाना चाहेंगे. बिग बॉस में शो के दौरान ऐसा बहुत कुछ होता है जो
हमें पता नहीं होता.
बिग बॉस से जुडी कई सीक्रेट्स है जिसके बारे में सिर्फ वही जानता है जो इस शो
का हिस्सा बन चुका है या फिर बिग बॉस के सेट पर काम करने वाले लोग. और अब इन्ही
सीक्रेट्स का खुलासा किया है बिग बॉस शो की एक्स कंटेस्टेंट नितिभा कॉल. नितिभा शो
के 10वें सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं और वो शो में काफी आगे तक जा गयी थी. नितिभा
शो के दौरान मनवीर गुर्जर से अपनी क्लोज फ्रेंडशिप की वजह से भी चर्चा में रहती
थी.
नितिभा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बिग बॉस शो से जुड़े 10 बड़े सीक्रेट्स का खुलासा किया है जिनके बारे में आप पहले नहीं जानते थे. नितिभा ने बताया कि वीकेंड के वॉर के दौरान सलमान खान उन सभी 10-15 लोगों के लिए अपने घर से खाना लाते थे. नितिभा ने ये भी बताया कि उन लोगों को घर में शराब नहीं मिलती है. देखिये नितिभा ने वीडियो जिसमें उन्होंने इन सीक्रेट्स के बारे में भी बताया है.
नितिभा ने इस वीडियो में बताया है कि शानिवार का दिन उन लोगों के लिए फ्री
रहता है और वो दिन टेलीकास्ट नहीं किया जाता. उस दिन पर ये लोग अपने पर्सनल काम जैसे
की वैक्सिंग, बाल काटना वगेरा करते हैं. नितिभा के मुताबिक, शो में वो लोग 3 महीने
के लिए बस दो सूटकेस लेकर जाते हैं. उन लोगों को किसी भी तरह उसमें अपने सामन को
एडजस्ट करना पड़ता था.