Bigg Boss 12: खुद से 37 साल छोटी लड़की को डेट कर रहे हैं भजन सम्राट अनूप जलोटा, गर्लफ्रेंड के साथ घर के अंदर ली एंट्री
अब तक अपनी मधुर आवाज से लोगों को भक्ति रस में डूबे देने वाली अनूप जलोटा खुद से 37 साल छोटी लड़की के प्यार में कैसे हो गए गिरफ्तार, ये सब पता चलेगा बिग बॉस के घर में

सलमान खान के सबसे विवादित शो बिग बॉस के नए सीजन का आगाज हो चुका
हैं. इस बार के सीजन में एक से बढ़कर एक जोड़ियां घर के अंदर शरीक होती दिखाई दी.
करणवीर बोहरा से शुरू हुआ ये सिलसिला एक बाद एक बाद एक कर दिलचस्प किरदार घर में
एंट्री करते नजर आए. लेकिन इस घर में आने वाले कंटेस्टेंट में सबसे ज्यादा किसी ने
हैरान किया तो वो थे भजन सम्राट अनूप जलोटा ने. क्योंकि अनूप जलोटा इस घर में
अकेले नहीं बल्कि अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एंट्री करते दिखाई दिए. जी हां, 65
वर्षीय ये सिंगर अपनी 28 साल की स्टूडेंट के साथ रिलेशन में हैं. दोनों ने इस बात
का खुलासा बिग बॉस के मंच पर किया. उनकी गर्लफ्रेंड का नाम जसलीन मथारू.
बिग बॉस के मंच पर पहुंचे अनूप जलोटा ने तो पहले सुरीली आवाज से समा
बांध दिया. जिसके बाद सलमान खान ने उनसे उनकी जोड़ीदार के बारे में पूछा तो जिसकी
पहचान अनूप जी ने बतौर अपनी स्टूडेंट के तौर किया. लेकिन जसलीन ने बिग बॉस के मंच
पर वो खुलासा किया जिसे सुनने के बाद सलमान खान समेत स्टेज पर मौजूद हर शख्स के
मुंह खुले के खुले रह गए. जसलीन ने बताया कि दोनों एक दूसरे को 3 साल से ज्यादा
समय से डेट कर रहे हैं. अपना ज्यादातर समय एक दूसरे के साथ बिताना पसंद करते हैं. सलमान
ने तो मस्ती मस्ती में अनूप जलोटा को अपना गुरु बना दिया.
Umar ke faasle ko mita kar, @anupjalota aur #JasleenMatharu ne ek doosre ko paaya. #BB12#BiggBoss12 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/AmgyknpkL3
— COLORS (@ColorsTV) September 16, 2018
अपनी एंट्री के साथ लोगों को शॉक करनेवाले अनूप जलोटा और जसलीन मथारू अब घर के अंदर जाकर लोगों का शॉक करते है या फिर लोगों का दिल जीतते हैं. वो देखने वाली बात होगी.
फोटो क्रेडिट: कलर्स