Bigg Boss 12: श्रीसंत और अनूप जलोटा की एंट्री के बाद घरवाले हुए दीपिका के खिलाफ
घर में आते ही श्रीसंत और अनूप जलोटा ने घर वालों को दीपिका कक्कड़ के बारे में कई बातें बताई जिसके बाद पूरा घर अब दीपिका के खिलाफ खड़ा नजर आ रहा है.

नेहा पेंडसे के घर से
बाहर होते ही बिग बॉस ने श्रीसंत और अनूप जलोटा को सीक्रेट रूम से निकालकर घर के
अंदर फिर से भेज दिया हैं. दोनों की इस एंट्री के बाद एक बार फिर घर का पूरा माहौल
बदलता दिखाई दे रहा हैं. क्योंकि घर में आते ही श्रीसंत और अनूप जलोटा ने घरवालो
को दीपिका कक्कड़ के बारे में कई बातें बताई जिससे पूरा घर एक तरफ हो गया और दीपिका
एक तरफ. हर कोई दीपिका से नाराज नजर आ रहा हैं. तो वहीं घरवालों की इन बातों से
दीपिका भी अपसेट नजर आ रही हैं और वो खुलकर हर सवाल का सामना करने की बात कह रही
हैं.
तो वहीं घर में आते
ही अनूप जलोटा ने जसलीन मथारू की क्लास लगाते दिखाई दिए. जसलीन और सौरभ पटेल के
बीच की नजदीकी अनूप जलोटा को पसंद नहीं आयी. दरअसल सौरभ ने एक बार जसलीन का मसाज
किया था जिस बात से अनूप जसलीन और सौरभ से नाराज दिखे और उन्हें कई बातें बोलते
दिखाई दिए.
सबसे पहले देखिए किस तरह घरवाले एक तरफ होते दिखाई दे रहे हैं और दीपिका कक्कड़ एक तरफ.
.@ms_dipika ke khilaaf ho rahe hain sab gharwale, kya hoga iska anjaam? Dekhiye aaj raat 9 baje #BiggBoss12 mein. #BB12 pic.twitter.com/JwBGZHtH16
— COLORS (@ColorsTV) October 16, 2018
Is #JasleenMatharu and #SourabhPatel’s closeness making @anupjalota insecure? Tune in tonight at 9 pm in #BiggBoss12. #BB12 pic.twitter.com/tbxPQynjuF
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 16, 2018
श्रीसंत और अनूप जलोटा के शो में वापस आने से घर का माहौल पूरा बदल चुका है. तो वहीं श्रीसंत भी लोगों भी आगे से गेम खेलने की बात कह रहे हैं. आपको बता दे कि कल बिग बॉस ने सभी जोड़ियों को खत्म करके अब खुद के लिए गेम खेलने की बात कही है. जोड़ियों के टूटने के साथ ही दीपिक और उर्वशी के बीच तू-तू मैं-मैं होनी शुरू हो जाती है.
Image Credit: Twitter/Colors