Bigg Boss 12: श्रीसंत ने किया अपनी पत्नी को अपसेट, सलमान खान ने लगाई सुरभि राणा और रोहित सुचंती की क्लास
इस एपिसोड़ की दो हाईलाइट रही. पहली रही कि श्रीसंत ने ग्रैंड फिनाले के लिए डिजर्विंग कैंडिडेट के लिए सुरभि राणा का नाम लिया और दूसरी ये कि श्रीसंत को बार-बार उकसाने के लिए सलमान खान ने सुरभि राणा और रोहित सुचंती की क्लास लगाई.

पिछली रात बिग बॉस 12 के वीकेंड का वॉर में बहुत कुछ दिलचस्प देखने को मिला. इस
एपिसोड़ की दो हाईलाइट रही. पहली रही कि श्रीसंत ने ग्रैंड फिनाले के लिए डिजर्विंग
कैंडिडेट के लिए सुरभि राणा का नाम लिया और दूसरी ये कि श्रीसंत को बार-बार उकसाने
के लिए सलमान खान ने सुरभि राणा और रोहित सुचंती की क्लास लगाई. बात करें पहले
हाईलाइट की तो सुरभि द्वारा कई बार इंसल्ट होने के बावजूद श्रीसंत उन्हें फिनाले
में देखते हैं. लेकिन ये बात श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी को पसंद नहीं आ रही है.
भुवनेश्वरी ने ट्विटर पर अपनी फीलिंग को शेयर किया और लिखा है कि वो श्रीसंत के माफ़ करने वाले नेचर से खुश नहीं हैं. उन्होंने लिखा, “मेरे हिसाब से वो पूरी तरह से गलत हैं. ये महिला शो में रहने के लायक भी नहीं है. फाइनल की तो बात ही छोड़ दो. श्री तुम्हारा ये माफ़ करने वाला नेचर कभी-कभी मुझे बहुत अपसेट कर देता है. उन लोगों के साथ अच्छे से रहे जो तुम्हारे इमोशन की कद्र करते हैं. उनके साथ नहीं जो तुम्हे हमेशा इस्तेमाल करते हैं”.
According to me he's absolutely wrong.. This woman doesn't even deserve to be in the show,forget about being in finals. Sree ur kindness and forgiving nature really makes me upset sometimes. Be kind to ppl who values ur sentiment, not someone who uses u all the time. You r ❤️. https://t.co/BokbX9tu6q
— Bhuvneshwari Sreesanth (@Bhuvneshwarisr1) December 6, 2018
जैसा कि हम सभी जानते हैं कई समय से रोहित सुचंती और सुरभि राणा श्रीसंत को टारगेट कर रहे हैं. सलमान खान को ये अच्छा नहीं लगा और उन्होंने दोनों की क्लास लगाई. देखिये पूरा वीडियो निचे.
इस हफ्ते फैन्स को झटका लगा क्योंकि डबल एविक्शन हुआ. जसलीन मथारू और मेघा धड़े
को घर से बेघर कर दिया गया है.