Bigg Boss 12: रोमिल चौधरी, निर्मल सिंह और करणवीर बोहरा को मिली काल कोठरी की सजा
बिग बॉस 12 में आज बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है क्योंकि घर के तीन सदस्यों को बिग बॉस ने काल कोठरी में भेजने के साथ ही अगले हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया है

बिग बॉस में आज का दिन भी काफी उथल-पुथल भरा रहा. कप्तानी का टास्क खत्म होने के बाद बिग बॉस के घर का माहौल काफी बदल गया. इस टास्क के बाद घर की पहली कप्तान कृति वर्मा और रोशमी बानिक बन गए. जिसके बाद घर में कंटेस्टेंट अलग राय बनाते दिखाई दिए. तो वहीं खान बहनें कृति और रोशमी के कप्तान बनने से खुश नहीं दिखाई दी. तो वहीं कप्तान बनने के बाद कृति ने अपने नखरें दिखाने शुरू कर दिए. उन्होंने सृष्टी को चाय लाने का आदेश दिया. जिससे सृष्टि भी नाराज हो गई.
वैसे दिन खत्म होने से पहले बिग बॉस ने घर में नया बम फोड़ दिया उन्होंने एक
जोड़ी और एक सेलेब्रिटी को काल कोठरी की सजा खुद ही सुना दी. इसके साथ ही उन्हें
अगले हफ्ते के लिए नॉमिनेट भी कर दिया. बिग बॉस ने जिन्हें नॉमिनेट किया वो थे निर्मल
सिंह-रोमिल चौधरी की जोड़ी और सेलेब्रिटी में करणवीर बोहरा. हालांकि इन्हें ये सजा क्यों
दी गई ये साफ़ नहीं हो पाया.
.@KVBohra, #NirmalSingh aur #RomilChoudhary ko mili hai 'Kaal Kothri' ki saza aur hogaye hain vo nominate for next week's elimination! Tune in tonight at 9 PM. #BB12 #BiggBoss12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/Eoog1TyXzV
— COLORS (@ColorsTV) September 21, 2018
लेकिन माना जा रहा है कि बिग बॉस के इस आदेश के पीछे कोई बड़ी वजह है. इन तीनों
ने घर का कोई अहम नियम तोड़ा है. जिसके चलते बिग बॉस ने ये फैसला सुनाया. तो वहीं
करणवीर बिग बॉस के सामने अपनी बात रखते दिखाई दिए. लेकिन बिग बॉस ने जो फैसला ले
लिया वो ले लिया.
ऐसे में माना जा रहा है कि बिग बॉस का ये फैसला दूसरे कंटेस्टेंटस के लिए एक सबक
की तरह है. बिग बॉस 12 से जुड़ी खबरों के लिए स्पॉटबॉय से बने रहे.