मालदीव में छुट्टियां मनाकर वापस लौटी दिव्यंका, वेकेशन की डिटेल की शेयर
हाल ही में दिव्यंका त्रिपाठी अपने हसबैंड विवेक दहिया के साथ मालदीव में वेकेशन मनाने के लिए गए थे. जहां से दोनों कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किये थे. लेकिन अब ये जोड़ा वापस मुंबई लौट चुका हैं.

हाल ही में दिव्यंका त्रिपाठी अपने हसबैंड विवेक दहिया के साथ मालदीव में वेकेशन मनाने के लिए गए थे. जहां से दोनों कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किये थे. लेकिन अब ये जोड़ा वापस मुंबई लौट चुका हैं. 3 दिन मालदीव में बिताने के बाद दिव्यंका ने स्पॉटबॉय से खास बात करते हुए अपने इस वेकेशन के बारे में बताया. दरअसल ये जोड़ा अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाने के लिए मालदीव गया था.
वेकेशन के बारे में बात करते हुए दिव्यंका ने कहा कि हमें सिर्फ 4 दिन का
ऑफ मिला था. जिसमें से 1 दिन सिर्फ ट्रेवलिंग में निकल गया. मालदीव बेहद ही
खूबसूरत है, हवा-पानी वहां की खूबसूरती को पिक्चर में कैद नहीं किया जा सकता.

हमें मिले उन 3 दिनों को खूबसूरत बनाना था और हमने किया. लेकिन दिव्यंका से
हमने पूछा कि क्या वो वहां से वापस लौटना चाहती थी तो उन्होंने कहा- नहीं, मैं
वहां एक छोटी सी लेकिन महंगे कपड़ो का स्टाल खोलना चाहती थी. लेकिन विवेक ज्यादा
सामाजिक है तो मुझे मेरा बिजनेस प्लान छोड़कर वापस आना पड़ा.
कुछ दिन पहले हमने इनके वेकेशन प्लान के बारे में बताया था कि टीवी के फेमस
कपल दिव्यांका
त्रिपाठी और विवेक दहिया ने अपने शादी की दूसरी सालगिरह मनाने के निकल पड़े हैं. 8
जुलाई 2016 को भोपाल में शादी करने वाला ये जोड़ा अब मालदीव के लिए रवाना हो चुका
है. दिव्यंका और विवेक के श्रीलंका एअरपोर्ट से कुछ तस्वीरें सामने आयी है. दरअसल
ये दोनों ही इस दिन को बेहद खास बनाना चाहते थे जिसके लिए इन्होने मालदीव को चुना.

एक टीवी चैनल से बातचीत में विवेक और दिव्यांका ने अपनी एनिवर्सरी का प्लान
शेयर किया था. विवेक ने बताया कि ‘हमारी हाल में ही शादी हुई है इसलिए
मैं और दिव्यांका साथ में कुछ वक्त बिताना चाहते थे और दुनिया घूमना चाहते थे. तो
हम इसे अपने बिजी शेड्यूल में फिट करने की कोशिश कर रहे हैं.’
तो वहीं दोनों के शोज की बात करे तो दिव्यांका इन दिनों अपने शो ये हैं
मोहब्बतें की शूटिंग में बिजी हैं वहीं विवेक दहिया कयामत की रात शो की शूटिंग में
व्यस्त हैं. विवेक के साथ इस शो में करिश्मा तन्ना, सुरभि ज्योति और अनीता हंसनंदानी भी
अहम किरदार में हैं. शो कयामत की रात की टीआरपी भी काफी बेहतर है.