भगवान गणेश की मूर्ति के सामने जूता पहन खड़ी हुई हिना खान, तस्वीर देख लोगों को आया गुस्सा
टीवी एक्ट्रेस हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल इस समय सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं. क्योंकि ये दोनों ही भगवान गणेश की मूर्ति के सामने जूते पहन खड़े दिखाई दिए.

टीवी एक्ट्रेस हिना
खान इस समय अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल और कुछ दोस्तों के साथ नाशिक में मिनी
वेकेशन पर है. जहां से इस कपल ने कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. लेकिन
एक तस्वीर में ये दोनों भगवान गणेश की मूर्ति के सामने जूते पहन खड़े हैं. इसी
तस्वीर केकारण दोनों अब मुश्किल में हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग हिना और
रॉकी पर जमकर निशाना साध रहे हैं.
दरअसल रॉकी ने अपने इन्स्टा
पर ये तस्वीर शेयर की है. जिसमें हिना खान और उनके पास तस्वीर में भगवान गणेश की
मूर्ति भी दिखाई दे रही है. लेकिन हिना और रॉकी ने जूते पहन रखे हैं. इसी कारण कई
लोगों की भावना आहत हुई हैं. ऐसे में लोग इन दोनों को शेमलेस और बदतमीज़ कह रहा हैं.
You both shameless creatures @eyehinakhan and @JJROCKXX sharam aati h ya nahi #ganesha k aage #god k aage shoes phn k khade ho 😖😖😤😤😤 you guys are not worthy for respect seriously hum jo krre h tum loogo ki disrespect bhot acha h 😤😤 you shitty guys...... Go to hell ..😤 pic.twitter.com/hnXjZq9hPB
— Ankita Bharti💫💥 (@dear_ankita) August 9, 2018
हिना खान पिछले काफी
समय से सुर्ख़ियों में हैं वजह हैं एकता का शो कसौटी जिंदगी की 2. इस शो में हिना कोमलिका
का किरदार निभाने जा रही हैं. पहले शो में इसे उर्वशी ढोलकिया ने निभाया था. जिसके
बाद वो घर-घर फेमस हो गई. ऐसे में माना जा रहा है की इस शो से हिना को भी काफी
फायदा पहुंचेगा.
वैसे बिग बॉस 11 में हिना के साथ रही शिल्पा शिंदे का भी कोमलिका पर बयान सामने आया था. उन्होंने हिना पर तंग कसते हुए कहा कि क्या वो बिग बॉस 11 की कोमलिका नहीं थी? आगे बोलते हुए शिल्पा ने कहा वो एक अच्छी एक्ट्रेस हैं. नेगेटिव किरदार निभाने में उन्हें मुश्किल नहीं होगी. लेकिन कॉमेडी कर पाना उनके लिए मुश्किल होगा.