मालदीव में छुट्टियां मना रही टीवी की हॉट एक्ट्रेस किश्वर मर्चंट की इन 9 तस्वीरों से नजर नहीं हटा पाएंगे.
कुछ दिन पहले किश्वर की तस्वीर पर उनके ही पति सुयश ने ऐसा कमेंट लिखा जिसके बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लग गए थे. सुयश के इस कमेंट पर किश्वर ने तो रिप्लाई नहीं किया लेकिन उन्होंने अपनी तस्वीरें पोस्ट करनी बंद नहीं की.

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट इन दिनों मालदीव में
छुट्टियों का मजा ले रहीं हैं. अपने इस वेकेशन से किश्वर ने इंस्टाग्राम पर कई
तस्वीरें शेयर की हैं. किश्वर ने बीच से कई अपनी कई बिकिनी फोटोज़ शेयर कर सोशल
मीडिया पर आग लगा दी हैं. आपको बता दे कि कुछ दिन पहले किश्वर की तस्वीर पर उनके
ही पति सुयश ने ऐसा कमेंट लिखा जिसके बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लग गए थे. सुयश
के इस कमेंट पर किश्वर ने तो कुछ रिप्लाई नहीं किया लेकिन उन्होंने अपनी तस्वीरें
पोस्ट करनी बंद नहीं की.
कभी वाइट बिकिनी तो कभी रेड तो कभी यलो बिकिनी में किश्वर ने एक बाद एक कई हॉट पिक्चर्स शेयर किये हैं. किश्वर के प्रोफाइल से हम आपके लिए ऐसे 9 फोटोज लेकर आए है जिसे देखने के बाद आप उस पर से अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे.
किश्वर ने अपने बॉयफ्रेंड और मशहूर टीवी एक्टर सुयाश राय से शादी की है.
सुयाश और किश्वर ने एक-दूसरे को करीब 5 साल तक डेट किया था और इसके बाद दोनों ने १६ दिसंबर 2016 को शादी कर ली.