कुल्फी कुमार बाजेवाला के मेकर्स पर भड़के लोग, सोशल मीडिया पर सुनाई खरी-खोटी
सबका पसंदीदा शो कुल्फी कुमार बाजेवाला आया सोशल मीडिया पर लोगो के निशाने पे. हाल ही ऑन एयर हुए एक एपिसोड को देखकर लोगों को आया गुस्सा, शो को लेकर किए यह ट्वीट

स्टार प्लस पर प्रसारित
होने वाला शो कुल्फी कुमार बाजेवाला हर किसी का पसंदीदा शो है. इस शो में दोनों
बच्चियों से लेकर हर किसी के किरदार को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है. लेकिन
हाल ही में ऑन एयर हुए एपिसोड को देखकर सोशल मीडिया पर लोग आगबबूला हो गए. इस
एपिसोड में लवलीन( अंजलि आनंद) अपनी खुद की बेटी अमायरा को ज़हर दे देती है.
ये तो सब ही जानते है
कुल्फी और सिकंदर के नज़दीक आने से लवलीन काफी परेशान हो जाती है. खासकर तब जब उसे
यह पता लगता है कि कुल्फी जानती है कि सिकंदर उसके पापा है. जिसके बाद वह
सिकंदर(मोहित मलिक) की ज़िंदगी से कुल्फी को निकालने की पूरी कोशिश करती हैं.
सिकंदर की जिंदगी में वापिस आने के लिए वह अपनी ही बेटी का इस्तेमाल हथियार के रूप
में करती है. सिकंदर का ध्यान अपनी तरफ खीचनें के लिए वह अपनी ही बेटी को ज़हर दे
देती है. इसके बाद अमायरा को अस्पताल ले जाया जाता है, जहां डॉक्टर्स बच्ची की
हालत गंभीर बताते हैं. अपनी पत्नी लवलीन की सच्चाई से बेखबर सिकंदर और कुल्फी,
अमायरा के जल्दी ठीक होने के लिए कड़ी प्रार्थना करते हैं. यह भी पढ़ें: कुल्फी कुमार बाजेवाला की नन्ही आकृति ने 72 वर्षीय महिला की आखिरी विश की पूरी
इस एपिसोड़ को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया. ऑडियंस इस बात को स्वीकार करने के लिए बिलकुल भी तैयार नही है कि एक मां अपनी ही बेटी को कैसे ज़हर दे सकती. इस सीक्वेंस के बाद ऑडियंस ने सोशल मीडिया पर इस शो के मेकर्स को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया. देखिए यह कुछ टवीट्स. यह भी पढ़ें: टीवी शो कुल्फी कुमार बाजेवाला के इन दो एक्टर के बीच नहीं चल रहा सब कुछ ठीक
कमेंट
कमेंट
ऐसा पहली बार नही हुआ जब
किसी शो को सोशल मीडिया पर इस तरह से लोगों की नाराज़गी सहनी पड़ी है. इससे पहले भी
लोग कई शोज में अगर उन्हें कुछ नही अच्छा लगता तो उस पर अपनी बात कहने और साथ ही मेकर्स
और शो की कास्ट को खरी-खोटी सुनाने से बिलकुल नही कतराते.